/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/29/dalilah-muhammad-usatf-63.jpg)
image courtesy: USATF/ Twitter
अमेरिकी धावक डालियाह मोहम्मद ने यूएस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है. डालियाह ने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 52.20 सेकेंड समय के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया.
.@DalilahMuhammad breaks 16-year-old women’s 400m hurdles world record as Team USATF athletes shine on final day of #ToyotaUSATFOutdoors
📰: https://t.co/q80n4zP4pMpic.twitter.com/HkFayxurjg
— USATF (@usatf) July 29, 2019
ये भी पढ़ें- T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये अजूबा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी
डालियाह मोहम्मद ने यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया. रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली डालियाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया.
*BREAKING* NEWS ⤵️@DalilahMuhammad SETS A WORLD RECORD ON AMERICAN SOIL.
52.20 » 400m hurdles‼️#ToyotaUSATFOutdoorspic.twitter.com/II08aI12Zk
— Team USA (@TeamUSA) July 29, 2019
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 4 स्पिनर्स शामिल
उनके साथ 2015 वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वर्ल्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन तथा एश्ले स्पेंसर भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं. मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
Source : IANS