logo-image

प्रफुल्ल पटेल का चुनाव रद्द किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा AIFF, शुक्रवार को सुनवाई

एआईएफएफ ने अपने याचिका में कहा है कि वह 2020 के अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश करने पर विचार कर रहा है। AIFF के अनुसार ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला उसकी दावेदारी को प्रभावित करेगा।

Updated on: 08 Nov 2017, 12:38 PM

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उसके चुनाव को रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एआईएफएफ ने अपने याचिका में कहा है कि वह 2020 के अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश करने पर विचार कर रहा है। फीफा के नियमों के अनुसार इसके लिए आयोजक बॉडी की प्रशासकीय समिति चुनी हुई होनी चाहिए।

एआईएफएफ के अनुसार ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला उसकी दावेदारी को प्रभावित करेगा। कोर्ट इस मामले पर सुनवाई अब शुक्रवार को करेगी।

दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते प्रफुल्ल पटेल के चुनाव को रद्द करते हुए पांच महीनों में नए तरह से चुनाव कराने को कहा था। साथ ही जस्टिस रवींद्र भट्ट की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी को एआईएफएफ का प्रशासक नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म पर सवाल से भड़के विराट कोहली, दिया यह जवाब