New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/30/99-club.jpg)
आईजोल एफसी ने रविवार को शिलांग लाजोंग एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए इस साल का आई-लीग खिताब जीत लिया है। आईजोल ने इसके साथ इतिहास रच दिया है। यह आई-लीग खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बन गया है।
Advertisment
आईजोल को आई-लीग अपने नाम करन के लिए लाजोंग के खिलाफ ड्रा खेलना था लेकिन लाजोंग ने पहला गोल करते हुए आईजोल की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। लाजोंग के लिए मैच का पहला गोल नौवें मिनट में सेंटर फारवर्ड एसेर पेरेक डिपांडा ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल किया।
इसके बाद आईजोल ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया और हावी रहा। उसके लिए बराबरी का गोल 67वें मिनट में विलियन लालरूनफेला ने किया है।
Source : IANS