फुटबॉल: आईजोल एफसी ने रचा इतिहास, आई-लीग खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बना

आईजोल एफसी ने रविवार को शिलांग लाजोंग एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए इस साल का आई-लीग खिताब जीत लिया है।

आईजोल एफसी ने रविवार को शिलांग लाजोंग एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए इस साल का आई-लीग खिताब जीत लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फुटबॉल: आईजोल एफसी ने रचा इतिहास, आई-लीग खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बना

आईजोल एफसी ने रविवार को शिलांग लाजोंग एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए इस साल का आई-लीग खिताब जीत लिया है। आईजोल ने इसके साथ इतिहास रच दिया है। यह आई-लीग खिताब जीतने वाला पूर्वोत्तर का पहला क्लब बन गया है।

Advertisment

आईजोल को आई-लीग अपने नाम करन के लिए लाजोंग के खिलाफ ड्रा खेलना था लेकिन लाजोंग ने पहला गोल करते हुए आईजोल की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। लाजोंग के लिए मैच का पहला गोल नौवें मिनट में सेंटर फारवर्ड एसेर पेरेक डिपांडा ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल किया।

इसके बाद आईजोल ने अपने खेल का स्तर ऊंचा किया और हावी रहा। उसके लिए बराबरी का गोल 67वें मिनट में विलियन लालरूनफेला ने किया है।

Source : IANS

I League aizawl fc
      
Advertisment