दिल्ली में सालाना हाफ मैराथन का आयोजन
रविवार को दिल्ली में सालाना हाफ मैराथन का आयोजन हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मैराथन का शुरुआत सुबह 5.30 बजे हुई जो अनुमानित 11 बजे खत्म होगी. बता दें कि इस दौरान दिल्ली की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. 21 किमी. लंबी हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हो भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यन भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, राजपथ, रफी मार्ग, रेड क्रॉस रोड, संसद मार्ग, जनपथ और विंडसर प्लेस से राजपथ और इंडिया गेट होते हुए अमर जवान ज्योति से यू टर्न लेकर उन्हीं रास्तों से होती हुई फिर से जवाहरलाल स्टेडियम पहुंचेगी.
दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि, 'उन सभी रास्तों पर ट्रैफिक रोका जाएगा, जहां से धावक गुजरेंगे.'
#Delhi Half Marathon: Andamlak Belihu from Ethiopia, Amdework Walelegn from Ethiopia and Daniel Kipchumba from Kenya bag the top three spots respectively, in 'International Elite Men's category'. pic.twitter.com/nwFVT5dk1u
— ANI (@ANI) October 21, 2018