फुटबॉल: AIFF ने I League और ISL के विलय की संभावना को नकारा

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विलय की सम्भावना को फिलहाल नकार दिया है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विलय की सम्भावना को फिलहाल नकार दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
फुटबॉल: AIFF ने I League और ISL के विलय की संभावना को नकारा

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विलय की सम्भावना को फिलहाल नकार दिया है। एआईएफएफ ने कहा है कि इस सम्बंध में कोई भी अंतिम फैसला लेने से पहले वह हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करेगा।

Advertisment

एआईएफएफ ने एक बयान जारी कर यह स्थिति स्पष्ट की है। संघ के मुताबिक निकट भविष्य में तो इसकी कोई सम्भावना नजर नहीं आती लेकिन अगर इस सम्बंध में कोई विचार किया जाएगा तो एशियाई फुटबाल परिसंघ को विश्वास, में लेकर ही किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: अजलान शाह कप हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

एआईएफएफ ने यह भी साफ किया कि विलय से पहले आई-लीग देश का अग्रणी घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: ...तो चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगा भारत, सोमवार को टीम का ऐलान संभव

Source : IANS

I League ISL aiff
Advertisment