24 घंटे के भीतर एड हॉक कमेटी का गठन, भारतीय ओलंपिक संघ का बड़ा ऐलान

यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें कमेटी का गठन किया जा रहा है. अप्रैल में पहलावनों के विरोध के बाद भी भारतीय ओलंपिक संघ ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. नई कमेटी की रिपोर्ट के बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया जाएगा.

यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें कमेटी का गठन किया जा रहा है. अप्रैल में पहलावनों के विरोध के बाद भी भारतीय ओलंपिक संघ ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. नई कमेटी की रिपोर्ट के बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया जाएगा.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
indian olympic

भारतीय ओलंपिक संघ( Photo Credit : फाइल फोटो)

कुश्ती संघ चलाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ 24 घंटे के भीतर एड हॉक कमेटी बनाएगा. तीन सदस्यीय कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी उसके बाद ओलंपिक संघ एडहॉक कमेटी गठित करेगी. इस कमेटी में एक महिला सदस्य भी शामिल होगी.खेल मंत्रालय से भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता रद्द होने के बाद  इस कमेटी का गठन होने जा रहा है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें कमेटी का गठन किया जा रहा है. अप्रैल में पहलावनों के विरोध के बाद भी भारतीय ओलंपिक संघ ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था.  इस समिति में ओलंपिक संघ के कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा और सुमा शिरूर थी. 

Advertisment

सरकार ने कुश्ती संघ को किया भंग
संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद जारी विरोध को देखते हुए  खेल मंत्रालय ने रविवार को  बड़ा फैसला लेते हुए नव निर्वाचित कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया.  21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से लगातार विवाद चल रहा था. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने इसका विरोध किया था. साक्षा मलिक ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. वहीं, बजरंग पूनिया अपना पद्म अवॉर्ड पीएम आवास के बाहर छोड़कर आ गए थे. पहलवानों की नाराजगी को देखते हुए रविवार की सुबह करीब 10 बजे खेल मंत्रालय ने  नव निर्वाचित कुश्ती संघ को भंग कर दिया. 

Source : News Nation Bureau

WFI vs Wrestler Dispute WFI vs Wrestlers WFI suspends Indian Olympic Association WFI vs Wrestler
      
Advertisment