दिल्ली मैराथन के लिए रिकॉर्ड 18500 लोगों ने कराया पंजीकरण, 23 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे तेंदुलकर

इस मैराथन में चार विभिन्न कैटेगरी -फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किमी), टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन-में रेसों का आयोजन होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
दिल्ली मैराथन के लिए रिकॉर्ड 18500 लोगों ने कराया पंजीकरण, 23 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे तेंदुलकर

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : https://google.com)

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए रिकॉर्ड 18500 लोगों ने पंजीकरण कराया है. इस मैराथन को दिग्गज क्रिकेटर और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर 23 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन की शुरुआत आइकोनिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से होगी. आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन को एएफआई (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) से नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप का दर्जा प्राप्त है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारतीय मध्यक्रम निश्चित रूप से सुधार कर सकता है: स्मृति मंधाना

इस मैराथन में चार विभिन्न कैटेगरी -फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21.1 किमी), टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन-में रेसों का आयोजन होगा. फुल मैराथन तड़के चार बजे से शुरू होगी. इसके बाद हाफ मैराथन सुबह छह बजकर 15 मिनट पर और फिर 10के मैराथन सुबह सात बजकर 30 मिनट पर तथा 5के मैराथन सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण के लिए इस बार फुल मैराथन में 2500 धावक, हाफ मैराथन में 6000 धावक, 10के मैराथन में 5500 धावक और 5के में करीब 4500 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने देश के लिए जो हासिल किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता: मोहम्मद शमी

पांचवें संस्करण में 820 ऐसे भी धावक हैं, जिन्होंने पिछले सभी पांच संस्करणों में भाग लिया था. 86 साल के जनार्दन बीआर फुल मैराथन में सबसे उम्रदराज धावक होंगे, जबकि 72 वर्षीय दलजीत मीरचंदानी हाफ मैराथन में सबसे उम्रदराज धावक होंगे. इस बार के मैराथन में सैन्य बलों से करीब 1000 धावक और पुलिस बल से करीब 250 धावक भाग लेंगे. इसके अलावा 14 कॉर्पोरेट क्षेत्रों ने इसके लिए अपनी टीम उतारी है.

Source : IANS

Sports News IDBI DELHI MARATHON Delhi Marathon Sachin tendulkar Idbi Federal Life Insurance
      
Advertisment