/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/07/98-Min-Bahadur-Sherchan-Nepals-mountaineer-450x320.jpg)
86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान
नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की शनिवार को माउंट एवरेस्ट स्थित बेस कैम्प में मौत हो गई। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, शेरचान एक बार फिर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करना चाहते थे।
वह 16 अप्रैल को काठमांडू से एवरेस्ट के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने स्थानीय समयानुसार शाम 5:14 बजे अंतिम सांस ली। शेरचान 2008 में 76 साल की उम्र में एवरेस्ट पर पहुंचे थे और गिनेस बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। बाद में जापानी नागरिक युचिरो मिउरा ने 80 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
और पढ़ेंः एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिव थापा ने जीता रजत पदक
एक समय में ब्रिटेन की गुरखा रेजिमेंट में काम कर चुके मीन बहादुर और मिउरा के बीच प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास है. इससे पहले 81 साल की उम्र में भी मीन बहादुर ने मिउरा का रिकार्ड तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें बीच में ही अभियान छोड़ना पड़ा था.
चढ़ाई से पहले पिछले महीने उन्होंने मीडिया से कहा था, 'मैं एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला सबसे अधिक उम्र का पर्वतारोही बनना चाहता हूं। मैं ऐसा दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करने के लिए करना चाहता हूं। उन्होंने कहा था, 'मैं उम्र के मामले में बहुत बुजुर्ग हूं, लेकिन अभी भी मुझमें युवाओं जैसा साहस है।' शेरचान के कैम्पेन कोऑर्डनेटर ने कहा कि वह रेकॉर्ड बनाने के साथ ही विश्व में शांति और धरती की सुरक्षा के लिए एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे थे।
IPl 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau