नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की विश्व रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में मौत

नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की शनिवार को माउंट एवरेस्ट स्थित बेस कैम्प में मौत हो गई। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, शेरचान एक बार फिर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करना चाहते थे।

नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की शनिवार को माउंट एवरेस्ट स्थित बेस कैम्प में मौत हो गई। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, शेरचान एक बार फिर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करना चाहते थे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की विश्व रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में मौत

86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान

नेपाल के 86 वर्षीय पर्वतारोही मीन बहादुर शेरचान की शनिवार को माउंट एवरेस्ट स्थित बेस कैम्प में मौत हो गई। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, शेरचान एक बार फिर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने का ताज अपने नाम करना चाहते थे।

Advertisment

वह 16 अप्रैल को काठमांडू से एवरेस्ट के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने स्थानीय समयानुसार शाम 5:14 बजे अंतिम सांस ली। शेरचान 2008 में 76 साल की उम्र में एवरेस्ट पर पहुंचे थे और गिनेस बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। बाद में जापानी नागरिक युचिरो मिउरा ने 80 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

और पढ़ेंः एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिव थापा ने जीता रजत पदक

एक समय में ब्रिटेन की गुरखा रेजिमेंट में काम कर चुके मीन बहादुर और मिउरा के बीच प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास है. इससे पहले 81 साल की उम्र में भी मीन बहादुर ने मिउरा का रिकार्ड तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें बीच में ही अभियान छोड़ना पड़ा था.

चढ़ाई से पहले पिछले महीने उन्होंने मीडिया से कहा था, 'मैं एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाला सबसे अधिक उम्र का पर्वतारोही बनना चाहता हूं। मैं ऐसा दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करने के लिए करना चाहता हूं। उन्होंने कहा था, 'मैं उम्र के मामले में बहुत बुजुर्ग हूं, लेकिन अभी भी मुझमें युवाओं जैसा साहस है।' शेरचान के कैम्पेन कोऑर्डनेटर ने कहा कि वह रेकॉर्ड बनाने के साथ ही विश्व में शांति और धरती की सुरक्षा के लिए एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे थे।

IPl 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nepali mountaineer Meen Bahadur
      
Advertisment