पत्थरबाजी और गोलीबारी के कारण चर्चा में रहने वाली जम्मू-कश्मीर से इस बार अच्छी खबर आई है। कश्मीर की 8 वर्षीय तजुम्मल इस्लाम ने इटली में खेले गए किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। तजुम्मल ने जूनियर वर्ग में यह खिताब जीता है।
भारत लौटने के बाद तजुम्मल ने कहा, 'मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं जिन्होंने सपोर्ट किया। भारत के लिए गोल्ड जीतने पर गर्व है।'
इटली के अंड्रिया में खेले गए वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 90 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया था। दूसरी क्लास में पढ़ने वाली तजुम्मल ने फाइनल मुकाबले में यूएस की लड़की को हराया। कश्मीर घाटी से यह कारनामा करने वाली वह पहली लड़की हैं।
तजुम्मल ने 2015 में नई दिल्ली में खेले गए नेशनल किक बॉक्सिंग चेंपियनशिप में सब-जूनियर केटेगरी में गोल्ड मेडल भी जीता था। वह बंदीपुरा जिले के टार्कपुरा गांव में रहती है।
HIGHLIGHTS
- किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत तजुम्मल इस्लाम ने किया भारत का नाम रोशन
- वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 90 देशों की टीमों ने लिया था हिस्सा
- 2015 में सब-जूनियर केटेगरी में गोल्ड जीत चुकी है तजुम्मल