गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार जमाया कब्जा

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में गोवा को हराकर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में गोवा को हराकर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार जमाया कब्जा

फाइल फोटो

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में गोवा को हराकर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। गोवा में 71 वें संतोष ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने गोवा को 1-0 से हरा दिया। 

Advertisment

गोवा के जीएमसी स्टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचकारी रहा। 90 मिनट में मैच का फैसला नहीं होने के बाद मिले अतिरिक्त समय में मनवीर सिंह के शानदार गोल ने पश्चिम बंगाल को जीत दिला दी।

अबतक पश्चिम बंगाल की टीम इस टूर्नामेंट को 31 बार जीत चुकी थी और ये उनका 32 वां खिताब था। गौरतलब है कि सेमाफाइनल मैच में केरल को हराकर गोवा फाइनल में पहुंचा था।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का शिवराज पर तंज- IPL में चीयर लीडर्स को नचवाने के बजाय रामधुन बजवा लें पर मैच से हटा दें मनोरंजन कर

लेकिन गोवा की टीम को अपने ही घर बंगाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा। देश में क्रिकेट की दीवानगी होते हुए भी पश्चिम बंगाल में फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज है। वहां गांव में भी बच्चे फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। देश के सबसे अच्छे फुटबॉलर में से एक वाइचुंग भूटिया भी पश्चिम बंगाल की टीम के लिए खेल चुके है।

ये भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन लॉयन के आगे लड़खड़या भारत, ऑस्ट्रेलिया से 52 पीछे, स्कोर 248/6

Source : News Nation Bureau

Santosh Trophy final Goa Santosh Trophy Bengal
Advertisment