गोल्ड कप से बाहर हुई भारत की फुटबॉल टीम, म्यांमार ने 2-0 से हराया

टीम को इससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस जीत के बाद म्यांमार की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गोल्ड कप से बाहर हुई भारत की फुटबॉल टीम, म्यांमार ने 2-0 से हराया

गोल्ड कप से बाहर हुई भारत की फुटबॉल टीम, म्यांमार ने 2-0 से हराया

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को बुधवार को म्यांमार से 0-2 से हारकर गोल्ड कप से बाहर हो जाना पड़ा. गोल.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अदिती चौहान की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार रही. टीम को इससे पहले नेपाल से भी 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, इस जीत के बाद म्यांमार की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Advertisment

म्यांमार के लिए जुली क्याव ने दूसरे मिनट और विन थेंगी टुन ने इंजुरी समय में गोल किया. यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में म्यांमार की टीम ने अच्छी शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही जुली क्याव के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली.

और पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए केएल राहुल की हो सकती है टीम में वापसी 

भारतीय टीम के पास 13वें मिनट में बराबरी करने का मौका था, लेकिन संजू यादव चूक गईं.

दूसरे हाफ के आखिरी तक भारतीय टीम ने म्यांमार को रोके रखा, लेकिन विपक्षी टीम ने इंजुरी समय में विन थेंगी टुन के गोल से 2-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में म्यांमार का सामना 15 फरवरी को नेपाल से होगा.

Source : IANS

Myanmar INDIA Football Maymol Rocky Sports Ratanbala Devi Aditi Chauhan Gold Cup Dalima Chhibber
      
Advertisment