14 साल के शार्दुल विहान ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड मेडल

61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को 14 साल के शार्दुल विहान ने एक ही दिन में चार गोल्ड मेडल जीते।

61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को 14 साल के शार्दुल विहान ने एक ही दिन में चार गोल्ड मेडल जीते।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
14 साल के शार्दुल विहान ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड मेडल

शार्दुल विहान (फोटो-ओलंपिक ट्विटर)

61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मंगलवार को 14 साल के शार्दुल विहान ने एक ही दिन में चार गोल्ड मेडल जीते। शार्दुल ने सीनियर और जूनियर पुरुष डबल ट्रैप में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में चार गोल्ड मेडल जीते।

Advertisment

एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व गोल्ड विनर अनवर सुल्तान से कोचिंग ले रहे शार्दुल ने पुरुष फाइनल में दिग्गज अंकुर को एक करीबी मुकाबले में 78-76 से हराया।

शार्दुल इस इवेंट के क्वॉलिफाइंग में शूट ऑफ 8-7 से गंवाने के बाद भारत के इंटरनेशनल शूटर मोहम्मद असब के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।

और पढ़ेंः सहवाग के बाद बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ नाम पर होगा फिरोजशाह में स्टैंड

शार्दुल इसी साल मॉस्को में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रहे और जूनियर लेवल के डबल ट्रैप के फाइनल में उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज को 77-74 से हराया। इस इवेंट में पंजाब के सेहाजप्रीत सिंह ने फाइनल में 55 प्वाइंट्स लेकर ब्रॉन्ज जीता।

मेरठ के मोदीपुरम के दयावती मोदी अकादमी में 9वीं के छात्र शार्दुल मेरठ के ही सिवाया गांव के रहने वाले हैं। शार्दुल ने मंगलवार को ही पुरुषों की टीम स्पर्धा में अपने साथी अहवर रिज्वी और व्यक्तिगत स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल विजेता मोहम्मद असब के साथ मिलकर कुल 411 के स्कोर से गोल्ड जीता।

जूनियर टीम इवेंट में शार्दुल, अहवर और अजघर हुसैन खान की टीम ने 392 अंक के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया।

और पढ़ेंः Watch: शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को बताया 'जोरु का गुलाम', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Source : News Nation Bureau

shardul vihan 61st national shooting championship 4 gold medal 14-year old shardul vihan shotgun nationals
Advertisment