गुजरात में 'आप' को मिली जीत से भाजपा डर गई: आतिशी
‘लिखे जो खत तुझे’ से ‘ए भाई जरा देखके चलो...’ की रचना करने वाले ‘नीरज’ खुद को मानते थे ‘बदकिस्मत कवि’
दिल्ली में अब ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी मुफ्त बस यात्रा, रेखा सरकार का बड़ा फैसला
दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहा एमपॉक्स का प्रकोप, रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान
Longest Kanwar Yatra: सावन में शिवभक्ति की लंबी डगर, जानिए भारत की 4 सबसे लंबी कांवड़ यात्राएं
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में खो जाएगा मंगलसूत्र, फिर अरमान उठाएगा ये कदम
वियतनाम ने अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप को रोकने के लिए निर्देश जारी किया
जयंती विशेष: आजादी के लिए नौकरी छोड़ी, जेल गए मगर हिम्मत न हारी, खूबचंद बघेल की प्रेरणादायक कहानी

रोजर फेडरर ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब, जानिए उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारीन चिलिच को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारीन चिलिच को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रोजर फेडरर ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब, जानिए उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारीन चिलिच को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

Advertisment

आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

1-35 साल के फेडरर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं। मैच से दो घंटे पहले वे कम फैट और कम फाइबर (रेशे) वाले फुड ही लेते हैं। ब्रेकफास्ट में पास्ता या उबले राइस लेते हैं. इसके साथ दूध जरूर होता है।

2-प्लैंक, साइड प्लैंक और स्कीपिंग को स्ट्रेथिंग एक्सरसाइज माना जाता है। फेडरर की ताकत और स्ट्रेंथ का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि वे बैक हेंड एक हाथ से ही खेलते हैं, जबकि अधिकतर खिलाड़ी इस शॉट को खेलने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं।

3-फेडरल बहुभाषी हैं। वह अंग्रेजी, जर्मन, स्विस और फ्रेंच बोलते हैं।

4-फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का वावर्नीक ने 23 जुलाई 2009 को जुड़वां लड़कियों - माला रोज और चार्लेन रिवा को जन्म दिया तो वहीं 6 मई 2014 फेडरर के घर में जुड़वां बेटे हुए। जिनका नाम लियो और लैननर्ट है।

5-फेडरर के अलावा कोई पुरुष खिलाड़ी नंबर 1 रैंक पर इतने लंबे समय तक नहीं रहा।

6-वह ग्रैंड स्लैम में लगातार दस फाइनल तक पहुंचने वाले पहले पुरुष एकल खिलाड़ी हैं।

7-दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने जुझारूपन और कभी हार नहीं मानने के जज्बे का बेमिसाल उदाहरण पेश करने वाले खिलाड़ी है। फ़ेडरर ने 17 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब (4 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 7 विम्बलडन, 5 अमरीकी ओपन) जीता है |

और पढ़ें:  Wimbledon 2017: 8वां विंबलडन खिताब जीत रोजर फेडरर ने रचा इतिहास

8-फेडरर ने 4 टेनिस मास्टर्स कप खिताब, 16 एटीपी मास्टर्स श्रृंखलाएं, तथा एक ओलम्पिक युगल स्वर्ण पदक जीते हैं।

9-फेडरर अभी तक कुल 29 बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंच चुके हैं। जिसमें उन्होंने 19 बार जीत दर्ज की है। 2003 से 2008 के बीच उन्होंने सबसे ज्यादा 13 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।

राष्ट्रपति चुनाव पहले विपक्ष की अमह बैठक, JDU ने बनाई दूरी

10- फेडरर पियानो बहुत अच्छा बजाते हैं।

HIGHLIGHTS

  • रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 8वीं बार विंबलडन का खिताब जीत लिया है।
  • फाइनल मुकाबले में 6-3,6-1,6-4 से सीधे सेटों में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया।

Source : News Nation Bureau

Wimbledon Roger Federer
      
Advertisment