Mohammed Siraj Injury: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का कल से यानी 27 जुलाई से आगाज हो रहा है. इसके बाद भारत 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों के ही वनडे सीरीज खेलेगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं. चोट के चलते सिराज पहला टी20 मिस कर सकते हैं.
बता दें कि प्रैक्टिस के दौरान सिराज के दाएं पैर में चोट लगी थी. जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट भी हुआ. हालांकि अब तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि सिराज की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं. टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद टीम का हिस्सा हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार नजर आए थे सिराज
मोहम्मद सिराज ने आखिरी बार 2024 के टी20 वर्ल्ड कप खेले थे. हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती सिर्फ तीन मैच खेले थे और सिर्फ एक विकेट हासिल किया था. अब श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर वो मैदान पर वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'वो तो बेहोश हो जाएंगे...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? किसकी होगी परफॉर्मेंस, यहां जानें सारी डिटेल्स