/newsnation/media/media_files/2024/10/27/JrfAkfcHWPZa9NZFW9XA.jpg)
कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान का आया बड़ा बयान (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mohammed Rizwan: मोहम्मद रिजवान को टी20 और वनडे में पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है. कप्तान बनने के बाद रिजवान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमने परिणाम अल्लाह पर छोड़ दिया है.
कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान का आया बड़ा बयान (Social Media)
Mohammad Rizwan New Captain: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाए गए है. वो टी20 और वनडे में टीम की कमान संभालेंगे. कप्तान बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह पाकिस्तान टीम की एकता को प्राथमिकता देंगे और अगर किसी तरह खिलाड़ी आपस में बंटे हैं तो उस पर काम किया जाएगा.
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने कहा मैं पाकिस्तान टीम के ग्रुप का हूं. हमारे स्क्वॉड के सारे 15 खिलाड़ी टीम के कप्तान हैं. आप देख हर कोई ने कोई कप्तानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को किंग समझूंगा तो सबकुछ बिखर जाएगा. मैं एक लीडर के तौर पर टीम के 15 लोगों की सेवा करने के लिए यहां हूं, ऐसा ही होना चाहिए. हमारे अंदर जज्बा है और हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमने रिजल्ट अल्लाह पर छोड़ दिया है, और परिणाम जो भी हो, हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन लड़ने की भावना के मामले में, कोई कमी नहीं होगी, यह हमारी गारंटी है.
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के लिए बतौर कप्तान पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए पाकिस्तान ने अपनी दोनों स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में खेली जाएगी. इसके बाद दूसरा मैच 8 नवंबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा. यह 18 नवंबर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH, इसपर पर करेगी RTM इस्तेमाल