New Update
/newsnation/media/media_files/o6A01WvzrBquRyEVsN0Z.jpg)
Viral Video: मिशेल सेंटनर ने पकड़ा ऐसा कैच, देख कर आपका सर चकरा जाएगा (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video: मिशेल सेंटनर ने पकड़ा ऐसा कैच, देख कर आपका सर चकरा जाएगा (Image- Social Media)
Mitchell Santner: इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग खेली जा रही है. बैटिंग और गेंदबाजी के साथ ही इस लीग में फिल्डिंग में स्तर काफी हाई होता है और साल दर साल ये स्तर बढ़ता ही जा रहा है. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देख आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. सेंटनर ने हवा में उड़ते हुए कैच पकड़ा है. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
द हंड्रेड में 13 अगस्त को लंदन स्पिरिट और नॉर्थन सुपरचार्जर्स के बीच मैच खेला गया . मिशेल सेंटनर नॉर्थन सुपरचार्जर्स की तरफ से लीग में खेल रहे हैं. लंदन स्पिरिट के सलामी बल्लेबाज माइकल पेपर में रीस टॉप्ले की गेंद को लांग ऑन की दिशा में उठाकर मारा. गेंद ज्यादा दूर नहीं गई लेकिन मिशेल सेंटनर वहीं खड़े थे. सेंटनर ने अपनी उल्टी दिशा में जाते हुए बिल्कुल में उड़ते हुए ये कैच लपका. अपने विपरीत दिशा में भागते हुए कैच लेना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन सेंटनर ने इस मुश्किल कैच को इतना शानदार बना दिया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
WHAT A CRAZY CATCH BY SANTNER. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2024
- One of the finest ever...!!!! pic.twitter.com/NODiAhjpup
नॉर्थन सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. 100 गेंदों में लंदन स्पिरिट 8 विकेट पर 111 रन बना सकी. जेनिंग्स ने 12 गेंद पर 30, बोपारा ने 29 गेंद पर 31 और लियाम डॉसन ने 19 गेंद पर 27 रन बनाए. बारिस से प्रभावित इस मैच में नॉर्थन सुपरचार्जर्स ने 44 गेंद में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए थे. शॉर्ट ने 19 गेंद में नाबाद 25, ग्राहम क्लार्क ने 13 गेंद में 26 और ओलविर रॉबिनसन ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए थे. डीएलए मेथड के मुताबिक नॉर्थन सुपरचार्जर्स को 21 रन से विजयी घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat: तारीख पर तारीख... विनेश फोगाट मामले पर फैसला टलने से भड़के अभिनव बिंद्रा, कह दी ये बड़ी बात