/newsnation/media/media_files/jvQw3cuskzLGpMUIRPtv.jpg)
मनु भाकर इन 2 बड़ी कंपनियों के खिलाफ करेंगी कानूनी कार्यवाही (Photo- Social Media)
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरुआती 4 दिन में देश की 140 करोड़ की आबादी के चेहरे पर किसी ने मेडल वाली खुशी लाई है तो वो है मनु भाकर. मनु ने 10 मिटर एयर राइफल शूटिंग में व्यक्तिगत और मिक्स टीम इवेंट में ब्रांज मेडल जीता है. मिक्स टीम इवेंट में मनु के साथ सर्वजीत सिंह थे. भारत ने इस ओलंपिक में ये ही दो मेडल जीते हैं. मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद देश भर से उन्हें बधाईयां मिल रही है. स्पोर्ट्स जगत के साथ ही दूसरे क्षेत्र के लोगों ने भी मनु को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है.
कार्पोरेट सेक्टर ने भी दी बधाई
मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने और शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला होने के बाद व्यापार क्षेत्र की तरफ से भी उन्हें बधाई मिली है. तमाम कंपनियों ने अपने एड के साथ मनु की तस्वीर को लगाकर उन्हें उनकी उपलब्धि की बधाई दी है. लेकिन कई कंपिनियों को ये महंगा पड़ने वाला है. मनु इन कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रही हैं.
इन कंपनियों के खिलाफ लीगल एक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनु भाकर उनकी अनुमति के बिना उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने की वजह से एलआईसी और बजाज जैसी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनिया मनु भाकर के नाम पर अपनी मार्केटिंग कर रही हैं जो गलत है. इसी वजह से उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
Manu Bhaker's team is taking legal action against brands such as LIC & Bajaj for making congratulatory ads by using her photos without sponsoring her.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2024
- They are doing free marketing and is illegal. (HT). pic.twitter.com/EuOkBZpAWY
ये भी पढ़ें- टी 20 में भारत के लिए गिल और सूर्या से ज्यादा अहम हैं ये दो युवा खिलाड़ी