LLC 2024 Auction: श्रीलंकाई ऑलराउंडर बना सबसे मंहगा खिलाड़ी, तो इस भारतीय को मिली सबसे बड़ी रकम, देखें सोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट

LLC 2024 Auction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए हुई नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई.

LLC 2024 Auction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के लिए हुई नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LLC 2024 Auction:  know Who was the most expensive player and the most expensive Indian player?

LLC 2024 Auction (Image- Social Media)

LLC 2024 Auction:  लीजेंड्स लीग 2024 के लिए 29 अगस्त को दिल्ली में नीलामी का आ आयोजन किया गया. नीलामी में लीग की सभी 6 टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों पर बोली बोली लगाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ी. नीलामी में हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तमाम बड़े खिलाड़ी शामिल हुए. सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी धवन कुलकर्णी रहे. उन्हें इंडिया कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा. वहीं श्रीलंका के इसरु उदाना सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें हैदराबाद ने 62 लाख रुपये में खरीदा था. चैडविक वाल्टन को भी हैदराबाद ने ही 6 लाख रुपये में खरीदा. आईए जानते हैं कि सभी 6 टीमों ने किन खिलाड़ियों को कितनी राशि में खरीदा.  

Advertisment

सदर्न सुपरस्टार्स 

एल्टन चिगुंबुरा -(25 लाख रुपये), पवन नेगी –  (40 लाख रुपये), जीवन मेंडिस – (15.60 लाख रुपये), सुरंगा लकमल – (34 लाख रुपये), हामिद हसन – (21 लाख रुपये), श्रीवत्स गोस्वामी – (17 लाख रुपये), नाथन कूल्टर नाइल - (42 लाख रुपये), चिराग गांधी – (23 लाख रुपये), हैमिल्टन मसाकाद्जा - (23.28 लाख रुपये)

हैदराबाद

समीउल्लाह शिनवारी - (18.585 लाख रुपये), जॉर्ज वर्कर – (15.5 लाख रुपये), इसुरु उदाना – (62 लाख रुपये), रिक्की क्लार्क – (38 लाख रुपये), स्टुअर्ट बिन्नी – (40 लाख रुपये), जसकरन मल्होत्रा – (10.50 लाख रुपये), चैडविक वाल्टन – (60 लाख रुपये), नुवान प्रदीप – (49 लाख रुपये), बिपुल शर्मा - (17 लाख रुपये)

इंडिया कैपिटल्स  

ड्वेन स्मिथ - (47.36 लाख रुपये), कोलिन डी ग्रैंडहोम - (32.36 लाख रुपये), नमन ओझा – (40 लाख रुपये), धवल कुलकर्णी –(50 लाख रुपये),क्रिस म्पोफू – (40 लाख रुपये), फैज फजल –  (25 लाख रुपये)

ओडिशा

केविन ओ ब्रायन - (29.17 लाख रुपये), रॉस टेलर - (50.34 लाख रुपये), विनय कुमार – (33 लाख रुपये), रिचर्ड लेवी – (17 लाख रुपये), दिलशान मुनवीरा –  (15.5 लाख रुपये), शाहबाज नदीम – (35 लाख रुपये), बेन लॉफलिन –  (23 लाख रुपये), फिडेल एडवर्ड्स – (29 लाख रुपये)

मणिपाल टाइगर्स 

शेल्डन कॉटरेल - (33.56 लाख रुपये), डैन क्रिश्चियन - (56.95 लाख रुपये), एंजे लो परेरा –(41 लाख रुपये), मनोज तिवारी - (15 लाख रुपये), असेला गुणरगुत्ने - (36 लाख रुपये), सोलोमन मायर – (38 लाख रुपये), अनुरीत सिंह – (27 लाख रुपये), अबूनेचिम –(19 लाख रुपये), अमित वर्मा – (26 लाख रुपये)

गुजरात

मॉर्नवान विक - (29.29 लाख रुपये), लेंडल सिमंस - (37.5 लाख), असगर अफगान - (33.17 लाख रुपये), जेरोम टेलर – (36.17 लाख रुपये), पारस खड़का – (12.58 लाख रुपये), सीक्कुगे प्रसन्ना – (22.78 लाख रुपये), कामाऊ लीवरॉक – (11 लाख रुपये), सिब्रांड एंजे ब्रेच – (15 लाख रुपये) , लियाम प्लंकेट - (41.56 लाख रुपये)

Note:- लीजेंड्स लीग क्रिकेट 20 सितंबर से शुरु होगी. 

 

ये भी पढ़ें-  कप्तानी मिलने के बाद इस दिग्गज के बल्लेबाज के फॉर्म में आई बड़ी गिरावट, दो अंक में भी पहुंचना हुआ मुश्किल

 

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi llc 2024 LLC 2024 Auction
      
Advertisment