/newsnation/media/media_files/2024/11/09/B6GGdLAcXWAOdxqVGq5A.jpg)
केटी मैक ने पकड़ा शानदार कैच (Social Media)
Viral Video: ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त महिला बिग बैश 2024 खेला जा रहा है. गाबा स्टेडियम में टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच में खेला गया, जिसमें ब्रिस्बेन हीट ने 8 रन से मैच जीत लिया. वहीं इस मैच में ब्रिस्बेन के पारी के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स की खिलाड़ी केटी मैक ने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख सभी काफी हैरान रह गए. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
केटी मैक ने गिरते पकड़ा लिया पैरों से कैच
ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. ब्रिस्बेन हीट के लिए 17वें ओवर के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स और चार्ली नॉट बल्लेबाजी कर रही थी, जबकि एडिलेड की तरफ से जेम्मा बार्सबी गेंदबाजी कर रही थी. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ली नॉट ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उसे स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को हवा में मार दिया.
वहां फील्डिंग कर रहीं केटी मैक ने कैच को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वह अपने संतुलन खो बैंठी और गेंद उनकी पैरों पर जाकर रुकी और वो भी नीचे गिर गईं, लेकिन फिर उन्होंने पैरों पर लगी गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया.
HOW did she do that?! 😂
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 9, 2024
After a juggle, Katie Mack somehow took this catch! #WBBL10pic.twitter.com/ygpcn5DrCU
ब्रिस्बेन ने जीता अपना तीसरा मुकाबला
इस टूर्नाेमेंट में ब्रिस्बेन का यह तीसरी जीत है. वहीं उनके लिए इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके के साथ एक छक्का भी शामिल है. वहीं इस जीत के साथ अब ब्रिस्बेन हीट इस सीजन की प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान नंबर पर पहुंच गई है.