/newsnation/media/media_files/JAGObQpD0AKaqwR8niQt.jpg)
ICC Women T20 World Cup 2024 (Image- Social Media)
ICC Women T20 World Cup 2024: पुरुषों के टी 20 विश्व कप के बाद अब महिलाओं का टी 20 विश्व कप शुरु हो चुका है. पहले महिला विश्व कप बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और देश में हो रही हिंसा की वजह से ICC ने इस टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर किया है.
भारतीय टीम का शानदार आगाज
टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार के रुप में भाग ले रही है. वॉर्म अप मैच जीत कर टीम इंडिया ने विश्व कप की शुरुआत भी शानदार तरीके से की है.
ये महिला चर्चा में
विश्व कप में भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जिनके दुनियाभर में फैंस हैं लेकिन टूर्नामेंट में सुर्खियों में एक भारतीय महिला है जो कि क्रिकेटर नहीं है.
लुक्स और फैशन की वजह से चर्चा में
आईसीसी टी 20 विश्व कप में संजना गणेशन प्रेजेंटर के तौर पर हिस्सा ले रही हैं. गणेशन अपनी कमेंट्री के साथ ही लुक्स और फैशन की वजह से चर्चा में हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल
संजना गणेशन विश्व कप में कितनी चर्चा में हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईसीसी ने उनकी वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
First Shoot Diaries🤎🤍
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) October 3, 2024
It’s nice time with @Crystal_Arnold
The one where we fell in love with Old Dubai #T20WorldCuppic.twitter.com/qhMLZKWXHE
If someone comes up to me and asks for an autograph or picture, who am I to say no?
— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) August 10, 2024
spread peace beyond borders 🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/e5zHZCZz3o
इस स्टार गेंदबाज से नाता
संजना गणेशन बेशक क्रिकेट प्रेजेंटर हैं लेकिन उनका इसके अलावा भी क्रिकेट से गहरा नाता है. दरअसल, संजना दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी हैं. किसी सीरीज के दौरान ही इन दोनों की मुलाकात हुई थी और कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में इन दोनों शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अंगद है. बुमराह जितने बेहतरीन क्रिकेटर हैं संजना उतनी ही अच्छी प्रेजेंटर हैं. क्रिकेटर वर्ल्ड में इनकी जोड़ी आदर्श के रुप में देखी जाती है.
ये भी पढ़ें- बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है पाकिस्तान का कप्तान, यूनिस खान ने भी दिया समर्थन