/newsnation/media/media_files/lk48n2I2fqi038aQWQzZ.jpg)
Jasprit Bumrah (Image-X)
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की पूरी दुनिया दिवानी है. फॉर्मेट चाहे कोई हो या फिर विकेट कैसी भी हो. बुमराह अपना प्रभाव हर जगह छोड़ देते हैं. यही वजह है कि मौजूदा समय का उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. टी 20 विश्व कप में भी उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बुमराह ने घातक गेंदबाजी की है.
बांग्लादेश को सस्ते में समेटा
भारत के 376 रन के जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में महज 149 रन पर ढ़ेर हो गई. बांग्लादेश को 149 पर समेटने में जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. इस तेज गेंदबाज ने 4 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजी को झकझोर दिया. बुमराह की गेंदबाजी देख कमेंट्री बॉक्स में मौजूद बांग्लादेश देश के दिग्गज बल्लेबाज तमिम इकबाल उनके मुरीद हो गए और उनकी जबरदस्त प्रशंसा की.
बुमराह का मुरीद हुआ दिग्गज
तमीम इकबाल ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह के पास अविश्वसनीय कौशल हैं, लेकिन उनके पास अविश्वसनीय दिमाग भी है. आपके पास बहुत सारे कौशल हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास दिमाग नहीं है, तो आप बुमराह जितने सफल नहीं होंगे. बुमराह की इसी खासियत को उनक सफलता के रुप में दुनिया देख रही है.तमिम इकबाल का ये बयान उन गेंदबाजों के लिए काफी अहम है जो खुद की तुलना बुमराह से करवाना पसंद करते हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इस गेंदबाज के सामने कुछ भी नहीं है. इसका बड़ा उदाहरण पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं. उनकी तुलना तो बुमराह से की जाती है लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले 2 साल से बेहद साधारण रहा है.
Tamim Iqbal said, "Jasprit Bumrah has incredible skills, but he has incredible brains as well. You may have a lot of skills, but if you don't have brains, you won't be as succcesful as Bumrah. This is what the world is watching". pic.twitter.com/EIyVbL0dOH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 20, 2024
बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 विकेट लिए. तीसरा विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे हो गए. उनके कुल 401 विकेट हो चुके हैं. भारत की तरफ से 400 विकेट लेने वाले वे 10 वें गेंदबाज हैं. उनके पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ हरभजन सिंह, जहीर खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी ये कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- भरोसा नहीं हो रहा...गौतम गंभीर और विराट कोहली की दोस्ती पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर हो रही हैरानी
ये भी पढ़ें- AFG vs SA: गुरबाज का शतक, ओमरजाई की तूफानी पारी, अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया विशाल लक्ष्य