New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/18/5Q3HUqbCziYrNjD9R1Lr.jpg)
Ranji Trophy (Image- Social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ranji Trophy (Image- Social)
Ishan Kishan hits century in Ranji Trophy: एक तरफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो दूसरी तरफ देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है जिसमें युवा के साथ साथ सीनियर खिलाड़ी भी दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ईशान किशन ने भी रणजी ट्रॉफी में झारखंड की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक लगा दिया है.
किशन ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक लगाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ईशान ने 158 गेंद में 13 चौके और 2 छक्का लगाते हुए 101 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से ही झारखंड ने पहले दिन 5 विकेट पर 325 रन बनाए.
ऋषभ पंत को बेंगलोर टेस्ट के दौरान उसी पैर से घुटने में चोट लगी है जिसका ऑपरेशन हुआ है. इस वजह से उन्हें सूजन भी हो गया है. अगर वे इंजरी से रिकवर नहीं कर पाते हैं तो संभव है कि ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर विकेटकीपर मौका मिले. अगर ईशान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वे जगह नहीं बना पाते हैं तो इंडिया ए और इंडियन टीम के बीच ऑस्ट्रेलिया में ही होने वाले प्रथम श्रेणी मैच के लिए इंडिया टीम के लिए दावा ठोक सकते हैं. बता दें कि किशन रणजी ट्रॉफी से पहले बूची बाबू और दलीप ट्रॉफी में भी शतक लगा चुके हैं.
ईशान किशन ने अपने करियर में सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं. ये टेस्ट उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे. 2024 की शुरुआत से ही वे टीम से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने से मना करने के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने के बाद बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Women's T20 World Cup: महिला टी 20 को इस बार मिलेगा नया चैंपियन, 20 अक्टूबर को फाइनल में इन दो टीमों के बीच मुकाबला