/newsnation/media/media_files/fyx5DBa7tCJl0WIBWPiU.jpg)
Hardik Pandya: नताशा के बाद अब इस विदेशी हसीना के प्यार में पड़े हार्दिक पांड्या (Image- Social Media)
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या लंबे समय से नताशा स्टेनविक के साथ अपने कमजोर रिश्ते और फिर तलाक की वजह से चर्चा में रहे हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है और इसी वजह से वे एक बार फिर सुर्खियों मे आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीर ये इशारा कर रहे हैं कि हार्दिक एक बार फिर से किसी विदेश हसीना के प्यार में पड़ चुके हैं.
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबित हार्दिक पांड्या भारतीय मूल की ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. दरअसल, इन दोनों के बीच डेटिंग की खबरें तब उड़ी जब दोनों ने ही ग्रीस के एक ही जगह से फोटो शेयर की. हार्दिक पांड्या इस समय क्रिकेट से दूर हैं और वेकेशन पर हैं. हार्दिक ने ग्रीस के जिस वेकेशन स्पॉट से अपनी तस्वीर शेयर की उसी जगह से जैस्मिन ने भी 2 दिन बाद फोटो शेयर की और फिर जैस्मिन की पोस्ट आते ही हार्दिक के साथ उनके डेटिंग की खबरों सुर्खियों में आ गई.
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश गायिका हैं जो टेलिविजन पर भी काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने अंग्रेजी के साथ साथ पंजाबी और हिंदी में भी अपने गाने रिलीज किए हैं. उनका पहला सिंगल बॉम डिग्गी काफी हिट रहा था. उन्होंने पहली बार रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज़ एसेक्स (2010) में काम किया.फरवरी 2014 में यूट्यूब चैनल शुरू किया और जैक नाइट और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ काम किया.
अनन्या के साथ भी उड़ी थी डेटिंग की खबर
हार्दिक पांड्या उद्दोगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे थे. शादी में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ भी जमकर डांस किया था. उस समय उनके और अनन्या के बीच डेटिंग की खबरें भी चर्चा में रही थी. जैस्मिन की पोस्ट के बाद अनन्या वाला चैप्टर तो फिलहाल क्लोज लगा रहा है लेकिन हार्दिक के इस नए रोमांस में कितनी सच्चाई है इसके स्पष्ट होने में कुछ समय लग सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us