/newsnation/media/media_files/yAy2iS4mEpVjOpuVaSQR.jpg)
Ross Adair century IRE vs SA 2nd T20
Ross Adair IRE vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच 2 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में आयरलैंड ने जबरदस्त पलटवार किया है. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने रोस अडेयर के विस्फोटक शतक से अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा किया है.
Ross Adair का विस्फोटक शतक
रॉस अडेयर आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे. शुरुआत में अडेयर स्टर्लिंग की अपेक्षा थोड़े धीमे थे लेकिन एक बार जब उन्होंने रफ्तार पकड़ी तो फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी मुश्किल कर दी. इस बल्लेबाज ने 58 गेंद में 9 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 100 रन की पारी खेली. टी 20 में शतक लगाने वाले रॉस आयरलैंड के 5 वें बल्लेबाज हैं.
कप्तान का अर्धशतक
कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भी रॉस अडेयर के साथ शानदार बल्लेबाजी की और टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दी. कप्तान ने 31 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 52 रन की पारी खेली. दोनों पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 137 रन की साझेदारी की. हालांकि इन दोनों के अलावा दूसरे बल्लेबाज नहीं चल पाए. इस वजह से एक समय 225 तक जाती दिख रही टीम 195 तक ही पहुंच सकी. आयरलैंड ने 6 विकेट के गंवाए.
मुल्डर रहे सबसे महंगे
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज वियान मुल्डर रहे. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 51 रन लुटाए. हालांकि उन्हें 2 विकेट भी मिले. लुंगी एंगिडी,लिजार्ड विलियम्स, पैट्रिक क्रुगर ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-Travis Head: ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में किया कमाल, इंग्लैंड के खिलाफ 5 वें वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए