Sanju Samson: एक बार फिर संजू सैमसन के साथ हुई नाइंसाफी! शतक लगाने के बाद भी नहीं मिला मौका

Irani Cup Squads: बीसीसीआई ने ईरानी कप 2024 के लिए टीमों का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टबूर से होने जा रही है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson (1)

एक बार फिर संजू सैमसन के साथ हुई नाइंसाफी! (Social Media)

Irani Trophy 2024: ईरानी कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के स्क्वाड का एलान कर दिया है. इन टीमों में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया था. वहीं, एक बार फिर संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है. हाल में ही उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें  रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल नहीं किया गया.

Advertisment

संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका

बीसीसीआई ने ईरानी ट्रॉफी 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया है. ईशान किशन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार सारांश जैन, प्रसिद्ध, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर को मौका दिया गया है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और यश दयाल को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ये दोनों इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं.

दलीप ट्रॉफी में किया था अच्छा प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में काफी शानदार रहा था. उन्हें इंडिया डी के लिए सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने चार पारियों में196 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके बाद भी बीसीसीआई ने उन्हें ईरानी ट्रॉफी में मौका नहीं दिया.

मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धान्त अद्धातराव, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रॉयस्टन डियास.

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, मानव सुथर, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्ण, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों हर हाल में रिटेन करेंगी फ्रेंचाइजी, कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: ग्रीन पार्क में रहा है भारत का दबदबा, 41 साल का ये रिकॉर्ड देख डर जाएगी बांग्लादेश की टीम

sanju-samson rest of india irani cup 2024 schedule Irani Cup 2024 cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment