/newsnation/media/media_files/2025/01/19/aKoYWP2Wy1c87empcHrQ.jpg)
Kho Kho world Cup 2025: वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम (Social Media)
Kho Kho world Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने नेपाल को फाइनल में हराकर खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की खिताब को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और इसपर भारत ने अपना कब्जा जमाया. फाइनल में भारत की खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया और नेपाल को दमदार अंदाज में पटखनी दी. पहले टर्न से ही भारतीय महिला टीम ने मैच में दबदबा बनाना शुरू कर दिया था.
भारतीय टीम ने शुरुआत में ही हासिल कर ली थी बड़ी बढ़त
भारतीय महिला टीम ने पहले टर्न में अटैक करना शुरू किया और नेपाल के डिफेंडर्स के सामने उनकी कोई तोड़ नहीं थी. भारत ने शुरुआत में ही 34-0 की हासिल कर ली थी और मैच को पूरी तरह से अपने हाथ में रखा था. प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. दूसरे टर्न में जब नेपाल की टीम के अटैक करने की बारी आई, तो वह बढ़त नहीं हासिल कर पाई. बस अंतर को कम कर पाई. दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 हो गया था.
👸 𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐦𝐚𝐝𝐞 🇮🇳🏆
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
Congratulations to #TeamIndia women for claiming the 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐊𝐡𝐨 𝐊𝐡𝐨 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐮𝐩 👏#KhoKhoWorldCup#KKWC2025#TheWorldGoesKho#Khommunity#KhoKho#KKWCWomenpic.twitter.com/tqlBPbTIdc
तीसरे टर्न में भी भारत का दबदबा
तीसरे टर्न में टीम इंडिया ने 38 अंक और हासिल किए, जिसके बाद नेपास के पास कोई जवाब नहीं था. ऐसा लग रहा था की भारतीय महिला टीम के सामने नेपाल की टीम ने घुटने टेक दिए हैं. आखिरी टर्म में नेपाल की टीम ने अटैक किया, लेकिन सिर्फ 16 अंक ही जुटा पाईं और अंत में भारतीय टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े स्कोर के साथ हरा दिया. भारतीय महिला टीम और नेपाल महिला टीम ने फाइनल तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था, लेकिन आखिरी में भारत ने नेपाल को हराकर खिताब को अपने नाम किया.
India won & showed the world how it’s done. Definitely a victory for the books! 🎉🇮🇳🔥#TheWorldGoesKho#KhoKhoWorldCup#KKWC2025pic.twitter.com/3CHEJqjP4D
— Kho Kho World Cup India 2025 (@Kkwcindia) January 19, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को मिल सकता है पहला ट्रॉफी, लगातार तूफानी पारी खेल रहा टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ईडन गार्डन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानें यहां आखिरी बार कब हारा था भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us