ISL: दिल्ली डायनामोज के डिफेंडर राना घरामी पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

अब तक इंडियन सुपर लीग में यह किसी भी डोपिंग टेस्ट का यह पहला मामला सामने आया है. यानि घरामी आईएसल टूर्नामेंट के डोप टेस्ट में पाजिटिव पाये जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

अब तक इंडियन सुपर लीग में यह किसी भी डोपिंग टेस्ट का यह पहला मामला सामने आया है. यानि घरामी आईएसल टूर्नामेंट के डोप टेस्ट में पाजिटिव पाये जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ISL: दिल्ली डायनामोज के डिफेंडर राना घरामी पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

इंडियन सुपर लीग की दिल्ली डायनामोज (Delhi Dynamos) के डिफेंडर राना घरामी (Rana Gharami) को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में पाजीटिव पाए जाने के बाद अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. अब तक इंडियन सुपर लीग में यह किसी भी डोपिंग टेस्ट का यह पहला मामला सामने आया है. यानि घरामी आईएसल टूर्नामेंट के डोप टेस्ट में पाजिटिव पाये जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. घरामी को 31 जनवरी को नयी दिल्ली में आईएसएल मैच के दौरान टूर्नामेंट के दौरान किये गये परीक्षण में प्रेडनिसोन और प्रीडनिसोलोन मेटाबोलाइट का पाजीटिव पाया गया.

Advertisment

सूत्रों की मानें तो दिल्ली डायनामोज के इस डिफेंडर राना घरामी ने उपचार के लिये छूट की अनुमति नहीं ली थी. नाम नहीं बताने की शर्त पर क्लब के एक सूत्र ने बताया, ‘घरामी को प्रतिबंधित पदार्थ के लिये पाजीटिव पाया गया था और उनका अस्थायी निलंबन तब से शुरू हो गया जब से उन्हें नाडा का पत्र मिला है.’  अगर नाडा यह साबित करने में कामयाब हो जाता है कि खिलाड़ी ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया है तो उस पर चार वर्षों तक का प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि खिलाड़ी के खिलाफ लगा डोपिंग का यह पहला आरोप है.

Delhi Dynamos ISL Indian Super League National Anti Doping Agency ISL Tournament Rana Gharami NADA
Advertisment