जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
जब इस एक्टर को सारेआम मारे गए थे 24 थप्पड़, वजह जानकर नहीं होगा यकीन
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा, ताजिया में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक शख्स की मौत, 25 घायल
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा : कृषि और व्यापारिक साझेदारी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद
एक फिल्म के लेते हैं करोड़ों रुपये, कई लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, रणवीर सिंह की नेटवर्थ पर नहीं होगा यकीन
Elon Musk: अमेरिका की राजनीति में पूरी तरह से उतरे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी का किया एलान
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास
मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

ISL 6: अपने घर में आज चेन्नइयन एफसी का सामना करेगा ओडिशा एफसी

ओडिशा की टीम ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को अपने ही घर में हराया था और इस लिहाज से वह अपने घर में जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी.

ओडिशा की टीम ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को अपने ही घर में हराया था और इस लिहाज से वह अपने घर में जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ISL 6: अपने घर में आज चेन्नइयन एफसी का सामना करेगा ओडिशा एफसी

ओडिशा एफसी( Photo Credit : https://twitter.com/OdishaFC)

मेजबान ओडिशा एफसी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मुकाबले में चेन्नइयन एफसी से भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमों के लिए यह काफी अहम मुकाबला होगा क्योंकि दोनों ही इससे हासिल तीन अंकों के माध्यम से टॉप-4 के करीब पहुंचना चाहेंगी. चेन्नई पर मिली जीत ओडिशा को चौथे स्थान पर काबिज मुम्बई सिटी के करीब ले जाएगी. अब जबकि लीग फाइनल फेज में प्रवेश कर रही है, ऐसे में जोसफ गोम्बोउ की टीम किसी भी हाल में अपने बाकी बचे मैचों को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. यही हाल, चेन्नई का भी है. ओडिशा पर जीत से वह टॉप-4 के करीब आ सकती है. यह टीम आठवें स्थान पर है लेकिन ओडिशा को हराकर वह छठे क्रम तक पहुंच सकती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ISL 6: पटरी पर लौटी केरला ब्लास्टर्स, हैदराबाद को 5-1 से रौंदा

ओडिशा की टीम ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को अपने ही घर में हराया था और इस लिहाज से वह अपने घर में जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी. इससे पहले हालांकि गोम्बोउ को अपनी टीम की सेट पीसेज को लेकर तैयारी पुख्ता करनी होगी. ओडिशा ने इस सीजन में सेट पीसेज से सिर्फ दो गोल किए हैं. दूसरी ओर, चेन्नई की समस्या यह है कि वह लगातार जीत नहीं हासिल कर पा रही है. इस टीम को नौ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है और यह अब तक एक बार भी लगातार दो मौकों पर तीन-तीन अंक नहीं हासिल कर सकी है. ओवेन कोल की देखरेख में यह टीम अब तक क्लीन शीट भी नहीं हासिल कर पाई है.

ये भी पढ़ें- इरफान पठान का छलका दर्द, बोले मैंने स्‍विंग कभी नहीं खोया

चेन्नइयन का अटैक निश्चित तौर पर रफाएल क्रिवेलारो के इर्द-गिर्द रहेगा. बीते तीन मैचों में इस ब्राजीली प्लेमेकर ने शानदार खेल दिखाया है. तीन मैचों में वह चार गोल में शामिल रहे हैं. वह इस सीजन में अब तक 21 मौके बना चुके हैं. इस सीजन में चेन्नई को अब तक घर से बाहर एक भी जीत नहीं मिली है लेकिन सोमवार को वह ओडिशा को हराकर पहली जीत अपने नाम दर्ज करना चाहेगी. ओडिशा के लिए कलिंगा स्टेडियम में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की बारी होगी.

Source : IANS

Sports News Indian Super League Football Football News ISL ISL 6 Indian Super League 6 Chennaiyin FC Odisha FC
      
Advertisment