छत्तीसगढ़ : 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' ने गरियाबंद की महिलाओं की बदल दी जिंदगी
नई आईओसी अध्यक्ष किर्स्टी कोवेंट्री नवंबर में चीन की यात्रा करेंगी
Iran Nuclear Program: 2002 का खुलासा और 2025 का युद्ध-अधूरी महत्वाकांक्षा या रणनीतिक छल?
दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
'चाइना वॉक : आधुनिकीकरण की ओर शीत्सांग की यात्रा' ल्हासा में शुरू
छत्तीसगढ़ : बालोद जिले में 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना' के तहत चला जागरूकता अभियान
शुद्ध अमोनिया ईंधन वाले आंतरिक दहन इंजन संचालित प्रदर्शन जहाज की पहली यात्रा सफल
जाम्बिया स्थित चीनी दूतावास ने चीनी नागरिकों की हत्या के मामले की जानकारी दी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खावड़ा में किया आरई पार्क का दौरा, परियोजना प्रगति की ली जानकारी

ISL 6: अपने 100वें मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंची एफसी गोवा

गोवा का आईएसएल के इतिहास में अपने 100वें मैच में यह 100वां गोल था. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया आईएसएल का यह 50वां मैच था.

गोवा का आईएसएल के इतिहास में अपने 100वें मैच में यह 100वां गोल था. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया आईएसएल का यह 50वां मैच था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ISL 6: अपने 100वें मैच में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंची एफसी गोवा

एफसी गोवा( Photo Credit : https://twitter.com/FCGoaOfficial)

मेजबान एफसी गोवा ने बुधवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 2-0 से हराकर अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. गोवा ने 68वें मिनट में मिस्लव कोमोरस्की के आत्मघाती गोल से 1-0 की बढ़त बना ली और फिर उसने 82वें मिनट में पेनाल्टी पर फेरान कोरोमिनास के गोल से 2-0 से मैच जीत लिया. कोरोमिनास का सीजन का यह आठवां गोल है और इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह एटीके के रॉय कृष्णा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. दोनों के अब आठ-आठ गोल हो गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- टेस्ट में 50 गेंदों पर शतक ठोक सकते हैं केएल राहुल, वनडे में धवन पर दबाव डाल सकता है : गंभीर

गोवा का आईएसएल के इतिहास में अपने 100वें मैच में यह 100वां गोल था. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया आईएसएल का यह 50वां मैच था. एफसी गोवा की 12 मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम के अब 24 अंक हो गए हैं तथा वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई हैं. वही, नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 11 अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं. गोवा ने पहले हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई. 38वें मिनट में गोवा के ब्रेंडन फर्नाडिज को पीला कार्ड दिखाया गया. ब्रेंडन को इस सीजन में चौथी बार पीला कार्ड मिला है और अब वह अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ें- 'यॉर्कर की बात करते हुए जसप्रीत बुमराह हमेशा सटीकता की बात करते हैं'

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद गोवा के लिए गोल करने की संभावना ज्यादा बढ़ गई क्योंकि टीम ने इस सीजन में घरेलू मैच के दूसरे हाफ में अब तक सबसे ज्यादा सात गोल किए थे. दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 68वें मिनट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड के डिफेंडर मिस्लव कोमोरस्की से बड़ी गलती हो गई और वह आत्मघाती गोल कर बैठे. कोमोरस्की गोवा के जैकीचंद के शॉट को क्लीयर करने के प्रयास में बॉल को अपने ही नेट में मार बैठे. नॉर्थईस्ट युनाइटेड के गोलकीपर पवन कुमार ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बाजुओं के नीचे से निकल गई और इस तरह कोमोरस्की के गोल ने गोवा को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी.

ये भी पढ़ें- आईसीसी ने क्रिकेट समुदाय से ऑस्ट्रेलिया की मदद करने की अपील की

इसके बाद 80वें मिनट में नॉर्थईस्ट के जोस ल्यूडो को रेड कार्ड थमा दिया गया. ल्यूडो को यह रेड कार्ड बॉक्स के अंदर कोरोमिनास को गिराने के कारण दिया गया, जोकि सीजन का उनका दूसरा रेड कार्ड था. ल्यूडो को रेड कार्ड दिखाने के बाद 82वें मिनट में रेफरी ने गोवा को पेनाल्टी दे दिया और कारोमिनास ने इसे गोल में तब्दील करके एफसी गोवा को 2-0 से आगे कर दिया. कारोमिनास का गोवा के लिए यह 49वां गोल था. गोवा ने इस स्कोर को कायम रखते हुए 2-0 से मैच जीत लिया.

Source : IANS

Sports News Indian Super League Football Football News ISL ISL 6 Indian Super League 6 FC Goa Northeast United Fc
      
Advertisment