ISL 5: आज दिल्ली डायनामोस से भिड़ेगा एटलेटिको डी कोलकाता, दोनों टीमें पहले ही हो चुकीं हैं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

भारत की राष्ट्रीय टीम हिस्सा बलवंत सिंह एटीके के इस सीजन में कुल 16 गोलों में से सिर्फ एक गोल ही कर पाए हैं.

भारत की राष्ट्रीय टीम हिस्सा बलवंत सिंह एटीके के इस सीजन में कुल 16 गोलों में से सिर्फ एक गोल ही कर पाए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ISL 5: आज दिल्ली डायनामोस से भिड़ेगा एटलेटिको डी कोलकाता, दोनों टीमें पहले ही हो चुकीं हैं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

image: isl

दो बार की विजेता एटीके हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज साल्ट लेक स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज से भिड़ेगी. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं और यह मैच इन दोनों टीमों का लीग का आखिरी मैच है. एटीके के पास शानदार अटैकिंग यूनिट है, बावजूद इसके टीम को संघर्ष करना पड़ा. कालू ऊचे जब से चोट से लौट कर आए हैं वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. मैनयुएल लैंजारोते अपने प्रदर्शन में निरंतरता हासिल नहीं कर पाए तो वहीं एवरटन सांतोस भी प्रभाव नहीं छोड़ सके.

Advertisment

ये भी पढ़ें- रोजर फेडरर ने जीता करियर का 100वां एकल खिताब, दुबई चैंपियनशिप के फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया

भारत की राष्ट्रीय टीम हिस्सा बलवंत सिंह एटीके के इस सीजन में कुल 16 गोलों में से सिर्फ एक गोल ही कर पाए हैं. दिल्ली की टीम बीते छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारी है. उसने बीते मैचों में 18 में से 14 अंक हासिल किए हैं. उसकी यह शानदार फॉर्म तब आई जब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई थी. दिल्ली के इस सीजन का प्रदर्शन भी बीते सीजन की तरह ही है. वह लीग के पहले फेज में संघर्ष करती रही थी और जब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी तब उसने अच्छा किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों के सिर बांधा जीत का सहरा, बिना विकेट लिए भी जडेजा की हुई तारीफ.. जानें क्यों

दिल्ली को डिफेंडर मार्टी क्रेस्पी की कमी खेलगी जो चोटिल हैं. इस मैच में सभी की नजरें लालिजुआला चांग्ते पर होंगी. वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उलिसे डाविला ने अपनी योग्यता दिखाई है और दिल्ली के सुधरे हुए खेल में उनका बड़ा हाथ है. एटीके ने घर में इस सीजन में सिर्फ तीन जीत ही हासिल की हैं. अब देखना होगा कि क्या वो इस सीजन का अंत घर में खेलते हुए जीत के साथ कर पाएगी? या दिल्ली उससे अपनी पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लेगी.

Source : IANS

Sports News Football ISL 5 ISL Indian Super League
Advertisment