Advertisment

IPL Champion मुंबई इंडियंस से 12 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें कौन कौन खेलेगा

Indian Premier League 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा विजेता फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2020) के आगामी सीजन के लिए चौथा खिताब जीतने वाले कोर ग्रुप को अपने साथ बनाए रखा है

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
IPL Champion मुंबई इंडियंस से 12 खिलाड़ी हुए बाहर, जानें कौन कौन खेलेगा

मुंबई इंडियंस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Indian Premier League 2020 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मौजूदा विजेता फ्रेंचाइजी मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2020) के आगामी सीजन के लिए चौथा खिताब जीतने वाले कोर ग्रुप को अपने साथ बनाए रखा है, जबकि उसने 12 खिलाड़ियों को मुक्त कर दिया है. मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 12 खिलाड़ियों को मुक्त किया है, जबकि 18 को रीटेन किया है. इनमें तीन ट्रेन-इन खिलाड़ी-ट्रेंट बाउल्ट, स्टेफाने रदरफोर्ड और धवल कुलकर्णी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN Final Report : भारत ने बनाए 493/6, बांग्लादेश पर 343 रनों की बढ़त

आईपीएल के 2020 संस्करण के लिए दिसम्बर में ऑक्शन होना है और अब मुम्बई के पास पांच घरेलू और दो विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. ऑक्शन कोलकाता में होना है. इस साल मुम्बई इंडियंस ने युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे और बल्लेबाज सिद्धेश लाड को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर को ट्रेड-आउट किया है. इसके अलावा मुम्बई ने छह इंटरनेशनल और 4 भारतीय खिलाड़ियों को भी मुक्त किया है.

यह भी पढ़ें ः टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हर मैच में एक दोहरा शतक, कभी देखे हैं ऐसे आंकड़े

रीटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, ट्रेंट बाउल्ट
मुक्त किए गए खिलाड़ी : एविन लेविस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनड्रॉफ, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरण, रासिक सलाम, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड और अल्जारी जोसेफ

Source : आईएएनएस

ipl-2020 Mumbai Indian indian premier league mumbai-indians
Advertisment
Advertisment
Advertisment