IPL 2019 : पहली जीत के बाद कोहली बोले- अब टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं

इस जीत के बावजूद बेंगलोर दो अंकों के साथ आईपीएल की अंक तालिका में आखिरी पायदान पर बना हुआ है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
IPL 2019 : पहली जीत के बाद कोहली बोले- अब टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं

विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन में पहली जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- IPL: आज दिल्ली से होगा हैदराबाद का मुकाबला, जानिए कौन-कौन होगा मैदान में

बेंगलोर ने शनिवार को यहां खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'इस समय इंटरव्यू देना बहुत अच्छा लग रहा है. मैच जीतकर बहुत खुशी हुई. पिछले कुछ मुकाबलों में किस्मत हमारे साथ नहीं थी. यह नहीं कहूंगा कि हम हर मैच में बदकिस्मत थे, लेकिन हमें कुछ मैच जीतने चाहिए थे. इतनी निराशा झेलने के बाद लड़के फिर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और हमने इसी बारे में बात की.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच की स्थिति पर कहा, 'हमने सोचा था कि 190 का स्कोर अच्छा होगा और हम उन्हें 170 पर ही रोकने में कामयाब रहे. आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना बेहतरीन प्रदर्शन था. हम जानते थे कि क्रिस गेल अंत तक बल्लेबाजी करेंगे. हमें डॉट बॉल डालने के बहुत मौके मिले. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे तो हम उन्हें रोक सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- IPL 12, KKR vs CSK: हार की हैट्रिक से बचने चेन्नई के सामने उतरेगी केकेआर की टीम

बता दें कि शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दिए गए 173 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद पहले हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इस सत्र में पहली बार पंजाब को उसके घर में पहली हार का सामना करना पड़ा. आरसीबीके लिए कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 67 रन बनाए, वहीं जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली. आरसीबी की जीत में मार्कस स्टायनिस ने भी 28 रनों की योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 12: महेंद्र सिंह धोनी की इस हरकत पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- धोनी को तीन मैच के लिए कर देना चाहिए बाहर

आईपीएल के इस सीजन में बेंगलोर यह पहली जीत है. इस जीत के बावजूद बेंगलोर दो अंकों के साथ आईपीएल की अंक तालिका में आखिरी पायदान पर बना हुआ है. इस तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है.

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

kings-xi-punjab ipl 2019 royal-challengers-bangalore rcb vs kxip ipl 12 Virat Kohli kxip-vs-rcb
      
Advertisment