IPl 2019, MI vs KXIP : अश्विन ने माना- पोलार्ड की दमदार पारी से हारे मैच

मुंबई से मिली हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने माना कि पोलार्ड की दमदार पारी मुकाबले को उनसे दूर ले गई

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
IPl 2019, MI vs KXIP : अश्विन ने माना- पोलार्ड की दमदार पारी से हारे मैच

रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बुधवार को यहां हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने माना कि केरन पोलार्ड की दमदार पारी मुकाबले को उनसे दूर ले गई. बता दें कि पोलार्ड की 31 गेंदों में 83 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने सात विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  IPL12, CSKvRR : आज रॉयल्स को घर में मात देने उतरेंगे धोनी के 'धुरंधर'

मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा, 'मैच के आखिर में पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी की और मुकाबले को हमसे दूर ले गए. हमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें भी मिली. हमने बल्लेबाजी के दौरान अच्छा मानसिक संतुलन दिखाया. राहुल ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की. हम अपनी योजनाओं को अधिक चतुराई से लागू कर सकते थे. गेल की पीठ में चोट आई है और हमें देखना होगा कि वह कैसे हैं.'

यह भी पढ़ें- IPL 12: आंद्रे रसेल नहीं इस खिलाड़ी के नाम है इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी गेंदबाजी और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी? इस पर अश्विन ने कहा, 'अंकित राजूपत की उंगलियों में चोट लगी थी और उनका पावरप्ले में तीन ओवर करना हमारे लिए बोनस साबित हुआ. हमने फिल्डिंग में निरंतरता नहीं दिखाई, शायद हम और बेहतर कर सकते थे और मैच जीत सकते थे. मैं समझता हूं कि हमने मैच जीतने के लिए प्रयाप्त रन बनाए थे.'

यह वीडियो देखें-

Source : IANS

Live Telecast ipl 2019 IPL Live ipl live telecast 2019 IPL Live streaming Ipl 2019 Kxip Mi Vs Kxip 2019 Playing 11 ipl live tv Live Match MI vs KXIP ipl IPL 2019 MI live-cricket-score ipl 12 indian premier league
      
Advertisment