अगर आपको बनना है विराट तो जानें कैसे हुई IPL की शुरुआत ?

आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. प्रथम आईपीएल (IPL 2022) को आईपीएल 1 भी कहा जाता है. 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था.

आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. प्रथम आईपीएल (IPL 2022) को आईपीएल 1 भी कहा जाता है. 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
ipl

IPL( Photo Credit : Social Media)

आईपीएल (IPL 2022) के दिवाने बहुत है. जिनमें इसे लेकर एक गजब की दिवानगी है. IPL के दिवाने इस बात को जानने के लिए बेकरार है कि IPL की शुरूआत कैसे हुई? आपको बता दें,  आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. प्रथम आईपीएल (IPL 2022) को आईपीएल 1 भी कहा जाता है. 2008 का आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित किया गया था. पहले आईपीएल (IPL) में आठ टीमों ने भाग लिया था और इस दौरान 59 मैच आयोजित किए गए. फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया. आईपीएल 2 – 2009 चुनावों की वजह से 2009 का आईपीएल भारत में आयोजित नहीं हो पाया अतः दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया. आईपीएल (IPL) 2 का आयोजन 18 अप्रैल से 24 मई के बीच कराया गया. इस दौरान 59 मैच खेले गए. फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 रन से हराया.

Advertisment

यह भी जानें - नए साल पर ही इस खिलाड़ी ने जड़ दिए 14 छक्के, IPL में पैसों की बारिश!

बता दें, आईपीएल 3 – 2010 2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा. तृतीय आईपीएल (IPL)का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया. पिछले दो आईपीएल (IPL 2022) की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई. फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. लेकिन तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की मुंबई टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और धोनी की टीम चेन्नई से 22 रन से हार गई. आईपीएल 4 – 2011 बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार वह समय आ गया है जब आईपीएल (IPL) 4 का बिगुल बजने वाला है. विवादों से घिरे इस बार के आईपीएल (IPL)में टीमों की संख्या 10 हो गई है और खिलाड़ियों की खरीद- फरोख्त के बाद नई हो गई हैं टीमें. 1. चेन्नई सुपर किंग्स 2. डेक्कन चार्जर्स 3. कोलकाता नाइट राइडर्स 4. मुंबई इंडियंस 5. किंग्स इलेवन पंजाब 6. पुणे वॉरियर्स 7. देलही डेयर डेविल्स 8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 9. राजस्थान रॉयल्स 10. कोची टस्कर्स केरला

IPL 2022 IPL 2021 who started ipl ipl re start date 2022 ipl status ipl kb hoga ipl 2022 start date and venue details Then Know How IPL Started?
      
Advertisment