/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/12/india-icc-59.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 18वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा. इस विश्व कप में जहां न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर है तो वहीं भारत अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और उन्हें तीनों मैच में जीत मिली है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर 6 अंक अर्जित किए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली की टीम इंडिया भी अपने दोनों मैच जीते हैं. भारत ने इस सीजन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 4 अंक बटोरे हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup, AUS vs PAK Live: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, वहाब और हसन अली ने खेली शानदार पारी
मौसम वैज्ञानिकों के नजरिए से देखा जाए तो ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इस बड़े मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड पर बारिश ज्यादा भारी पड़ सकती है. खैर दोनों टीमों की बात की जाए तो विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड अभी तक कुल 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं. जिनमें न्यूजीलैंड ने 4 और भारत को 3 मैचों में जीत प्राप्त हुई है. विश्व कप के आंकड़े बेशक न्यूजीलैंड का पक्ष ले रहे हों लेकिन भारत की ताकत और उसका खेल इस बात का गवाह है कि विराट सेना अभी ऐसी फॉर्म में है कि वो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है.
ये भी पढ़ें- World Cup, AUS vs PAK: मोहम्मद आमिर से हार गए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज, करियर में पहली बार चटकाए 5 विकेट
टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म और मजबूती को देखकर ऐसा लग रहा है कि यदि कल बारिश खेल में दखल नहीं डालता है तो टीम इंडिया निश्चित तौर पर ट्रेंट ब्रिज के मैदान में एक और जीत हासिल करेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोकने वाले शिखर धवन घायल होने की वजह से 3 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और चौथे स्थान पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं.
Source : Sunil Chaurasia
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us