yuzvendra chahal takes first hattrick in ipl 2022 against kkr ( Photo Credit : Twitter)
Yuzvendra Chahal Hattrick in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में पहली बार ऐसा कुछ हुआ है जिसके लिए हर गेंदबाज अपनी जान लगा देता है. हम बात कर रहे हैं हैट्रिक की. जी हाँ. राजस्थान रॉयल्स (RR) के शानदार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कल हुए मैच में कोलकाता के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की. श्रेयस अय्यर, शिवम् मावी और पैट कमिंस को उन्होंने लगातार विकेट अपने नाम किए. मैच की बात करें तो तो पूरे मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे.
The first hat-trick and a fifer of IPL 2022. What a spell by Yuzvendra Chahal. #RRvKKR#yuzichahalpic.twitter.com/XQtS0iHK6c
— Bunny🐰 Gamccha !! (@itzDeviL07) April 18, 2022
इससे पहले राजस्थान की टीम की ये पांचवी हैट्रिक है. चहल (Yuzvendra Chahal) से पहले अजित चंदीला, शेन वॉटसन, श्रेयस गोपाल और प्रवीण तांबे ये काम कर चुके हैं. आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही चहल को एक शानदार गेंदबाज बताया जा रहा था. एक्सपर्ट बोल भी चुके थे कि चहल जैसे शानदार गेंदबाज को छोड़कर बेंगलुरु की टीम ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.
मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाव में कोलकाता की टीम 210 रन ही बना सकी. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। अय्यर ने 85 रन अपने बल्ले से निकाले।