IPL 2021: रिद्धिमान साहा ने आईपीएल में पूरा किया 2000 रन

साहा ने आईपीएल के 127वें मैच में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मैच में उन्होने 18 रनों की पारी खेली.

साहा ने आईपीएल के 127वें मैच में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मैच में उन्होने 18 रनों की पारी खेली.

author-image
Satyam Dubey
New Update
SAHA

SAHA IPL( Photo Credit : news nation)

आईपीएल के दूसरे फेज का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही एनरिज नॉर्टजे का शिकार होकर पवेलियन वापस चले गये. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी 18 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गये. साहा ने अपने इस छोटी पारी में दो चौका और एक छक्का लगाया. ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में 2000 रन भी पूरा कर लिया. साहा ने 2000 रन 127 मैचों में पूरा किय़ा. 
ऋद्धिमान साहा का आईपीएल में 2005 रन हो गया है. ऋद्धिमान साहा के औसत की बात करें तो इस दौरान इनका औसत 25.06 का रहा है. वहीं स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 130.96 का है. साहा ने आईपीएल में एक शतक भी जड़ा है. इस दौरान उन्होने आठ अर्दशतक भी लगाया है. जबकि साहा के बल्ले से दो हजार रन पूरा करने में 186 चौके निकले हैं. वहीं उन्होने 66 छक्का भी जड़ा है.

Advertisment

इस सीजन में साहा के बल्ले से तीन मैचों में 26 रन निकले हैं. साहा को इस सीजन में ज्यादा मौका नहीं मिला है. जिससे साहा को बल्लेबाजी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आईपीएल में साहा के बल्ले से सबसे ज्यादा रन साल 2014 में निकला था. इस सीजन में साहा ने 17 मैचों में 362 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर इसी सीजन में लगा था. उन्होने 115 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतर था. उन्होने इस सीजन में 145 के उपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पिछले सीजन में साहा ने 4 मैचो में 214 रनो की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.86 की बल्लेबाजी की थी. चार मैचों में साहा के बल्ले से दो अर्दशतक निकले थे. साहा छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 127 मैचों में 2000 रन बना पाये हैं.  साहा जब-जब भी सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं तो अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते हैं. आज के मैच की बात करें तो उनपर अतिरिक्त दबाव साफ झलक रहा था. यही कारण है कि वो जल्दी आउट हुए.       

Source : News Nation Bureau

ipl ipl2021 srh dc
      
Advertisment