WPL 2025 Retentions: MI और RCB समेत सभी टीमों ने वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जारी की रिटेंशन लिस्ट, देखें कौन हुआ रिलीज

WPL 2025 Retention Full List: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत तो आरसीबी ने स्मृति मंधाना को रिटेन किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
WPL 2025 Retention List

MI और RCB समेत सभी टीमों ने वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए जारी की रिटेंशन लिस्ट (Social Media)

WPL 2025 Retention Full List: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने 14-14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं गुजरात ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

Advertisment

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी होने के बाद सभी टीमों की पर्स का भी पता चल गया है. गुजरात के पास 4.4 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं यूपी के पास 3.9 करोड़ रुपए बचे हैं. आरसीबी के पास अब 3.25 करोड़ रुपए बचे हैं. मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए बचे हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपए बचे हैं.

गुजरात जायंट्स 

रिटेन: बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, ऐश गार्डनर, हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सतगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम,

रिलीज: स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहू, लॉरेन चीटल, तृषा पूजिथा, तरन्नुम पठान, वेदा कृष्णमूर्ति

यूपी वारियर्स -

रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश.

रिलीज: लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, लॉरेन बेल, एस यशाश्री

दिल्ली कैपिटल्स -

रिटेन : शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड

रिलीज़ : लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, पूनम यादव, अपर्णा मंडल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -

रिटेन : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, एकता बिष्ट, एस मेघना, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज (ट्रेडेड), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, केट क्रॉस, कनिका आहूजा

रिलीज : दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, नादिन डी क्लार्क, शुभा सतीश, श्रद्धा पोकरकर, सिमरन बहादुर, हीथर नाइट

मुंबई इंडियंस -

रिटेन : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, अमनदीप कौर, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल

रिलीज : प्रियंका बाला, हुमैरा काज़ी, फातिमा जाफ़र, इस्सी वोंग

WPL 2025 Retention WPL 2025 Retention List
      
Advertisment