WPL 2024 : हरमनप्रीत कौर की इस एक गलती के कारण हारी मुंबई इंडियंस, फाइनल में नहीं बना सकी जगह

WPL 2024 : मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अब हरमनप्रीत कौर ने इस मैच के टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बताया है...

WPL 2024 : मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. अब हरमनप्रीत कौर ने इस मैच के टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बताया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Harmanpreet Kaur mi

Harmanpreet Kaur mi( Photo Credit : Social Media)

Harmanpreet Kaur Mumbai Indians Loss : वुमेन्स प्रीमियर लीग 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले एलिमिनेटर मैच में RCB VS MI के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला गया, जिसे स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम ने जीता और फाइनल में एंट्री की. वहीं, पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस हार को पचाना मुंबई के लिए आसान नहीं रहा. मगर, मैच खत्म होने के बाद MI कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने मैच के टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बताया...

Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) एलिमिनेटर मैच में RCB के हाथों मिली हार के बाद काफी निराश नजर आईं. हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने टर्निंग प्वॉइंट के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने वाकई अच्छी बॉलिंग की. हमने उन्हें 140 से कम पर रोक दिया. बल्लेबाजी भी अच्छी थी, लेकिन आखिरी 12 गेंदों पर हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. 12 गेंदों में हमें सिर्फ एक बाउंड्री की जरूरत थी. लेकिन हम उसे बना नहीं पाए. ये खेल आपको हमेशा सीख देता है और प्रेशर में डालता है. आपको इससे सीखने की जरूरत है. जब हमने मेरा विकेट खोया, तो हमारे बल्लेबाज संयम नहीं रख पाए, यही मैच का टर्निंग प्वॉइंट था."

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : 'यहां कोई सीनियर-जूनियर नहीं...' KKR में वापसी के बाद गौतम गंभीर की पहली स्पीच हुई वायरल

मुंबई के हाथ में था मुकाबला

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला पूरी तरह से MI के हाथों में था. पहले उनके गेंदबाजों ने RCB को 135 के स्कोर पर ही रोक दिया. इस छोटे स्कोर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत लेगी. लेकिन RCB ने हार नहीं मानी और आखिरी 2 ओवर में मैच ही पलट गया. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 18वें ओवर में एक जीवनदान मिला था, लेकिन उन्होंने फिर रिस्क लिया और ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं. उनका इस तरह रिस्क लेकर विकेट गंवाना ही मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और मुंबई मैच हार गई. 

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi लोकसभा चुनाव 2024 mumbai-indians royal-challengers-bangalore WPL 2024 Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore MI vs RCB Highlights Harmanpreet Kaur WPL 2024 news हरमनप्रीत कौर
      
Advertisment