logo-image

WPL Opening Ceremony: कब और कहां देखें वीमेंस प्रीमियर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानें सभी डिटेल्स

वीमेंस प्रीमियर लीग की लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा. जबकि फैंस जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 5:30 बजे शुरू होगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्

Updated on: 03 Mar 2023, 11:01 PM

नई दिल्ली:

WPL 2023 Opening Ceremony Live Broadcast & Streaming: शनिवार से वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है. सीजन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) महिला टीम के बीच 4 मार्च को नवी मुंबई स्थिति डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस अगुवाई करेंगी, जबकि गुजरात जॉइंट्स की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी. आज हम आपको बताएंगे कि वीमेंस प्रीमियर लीग के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं.

यहां देखें WPL की Live Broadcast और Streaming

वीमेंस प्रीमियर लीग की लाइव ब्रॉडकास्ट स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा. जबकि फैंस जियो सिनेमा एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वीमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 5:30 बजे शुरू होगी. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और कियारा आडवाणी भी शामिल होंगी. इन दोनों के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी सेरेमनी का हिस्सा होंगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद सीजन का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित को नहीं लगता पिच से डर.., अहमदाबाद में भी होगी इंदौर जैसी विकेट, कप्तान ने किया साफ

WPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम:

धारा गुज्जर, जिनतिमानी कलिता, प्रियंका बाला, हीथर ग्रैहम, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हुमैरा क़ाज़ी, अमेलिया केर, हेली मैथूस, पूजा वस्त्राकार, यास्तिका भाटिया, नैट स्कीवर, साइका इशके, इसी वोंग, क्लो ट्राईऑन, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

यह भी पढ़ें: India vs Australia Indore Test: इंदौर पिच पर गिरी गाज, ICC ने दी बड़ी सजा

WPL 2023 के लिए गुजरात जायंट्स की टीम:

एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सब्बीनेनी मेघना, हर्ले गाला, परणिका सिसोदिया, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर. हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, शबनम शकील.