/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/27/erin-burns-18.jpg)
Erin Burns ( Photo Credit : RCB Twitter)
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) का आगाज होने में सिर्फ पांच दिन का वक्त बाकी है. सभी फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गईं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है. आरसीबी का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से है, जिसको लेकर फ्रेंचाइजी कड़ी मेहनत कर रही है. आरसीबी की दिग्गज ऑलराउंडर एरिन बर्न्स (Erin Burns) भी कड़ी प्रैक्टिस कर रही हैं. जिसको लेकर आरसीबी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी बात कही है.
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एरिन बर्न्स (Erin Burns) अभ्यास में पूरी तरह से जुट गईं हैं. डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में आरसीबी (RCB) ने एरिन बर्न्स को 30 लाख रुपए में खरीदा है. अब वह अपनी टीम आरसीबी की जीत में अहम योगदान देने के लिए प्रैक्टिस में जुट गईं हैं. आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से उनकी तस्वीरें ट्वीट किया है. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने कैप्शन देकर ऐलान भी कर दिया है.
RCB ने तस्वीरों को किया ट्वीट
आरसीबी (RCB) ने एरिन बर्न्स (Erin Burns) चार तस्वीरें ट्वीट की है, जिसमें वह प्रैक्टिस करने के लिए ग्राउंड में दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में अपने पैरों में पट्टा बांध कर अभ्यास कर रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह बैठी हुई दिख रही हैं. चौथी और आखिरी तस्वीर में वह खड़ी दिखाई दे रही हैं. आरसीबी ने उनके तस्वीरों पर कैप्शन दिया है कि बर्नसी यहाँ बेंगलुरु में है! आरसीबी ने आगे कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के हमारे पावर हिटिंग ऑलराउंडर, एरिन बर्न्स के पास बड़े मैच जीतने का कौशल है और वह बाकी टीम के साथ चल रही है.
Burnsy's here in Bengaluru! 🤩
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 27, 2023
Our power hitting all-rounder from 🇦🇺, Erin Burns has got the skills to win big matches and she’s up and running with the rest of the squad. #PlayBold#SheIsBold#WPL2023pic.twitter.com/XecfKZTlZw
ऐसा है टी20 इंटरनेशनल में बर्न्स का प्रदर्शन
एरिन बर्न्स (Erin Burns) के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेली हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 रन निकले हैं. इनको ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है. अब देखना है कि वह विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कैसा प्रदर्शन करती हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की तीन पारियों में गेंदबाजी भी की है. लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला है. उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन से आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी.