Women IPL 2023: इन पांच टीमों के नाम का ऐलान, 4670 करोड़ रुपए में बिकी टीमें

आईपीएल 2023 की तैयारियां अपने चरम पर हैं. आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की है. आईपीएल 2023 लीग का 16वां सीरीज है. आईपीएल किसी भी देश की सबसे सफल घरेलु क्रिकेट लीग है. इस लीग की ही तरह दुनिया में कई और लीग भी आयोजित होने लगे हैं. उम्मीद है कि पुरुष आईपीएल का 16वां सीजन मार्च से शुरु होगा...

author-image
Satyam Dubey
New Update
Women IPL 2023

Women IPL 2023( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 की तैयारियां अपने चरम पर हैं. आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की है. आईपीएल 2023 लीग का 16वां सीरीज है. आईपीएल किसी भी देश की सबसे सफल घरेलु क्रिकेट लीग है. इस लीग की ही तरह दुनिया में कई और लीग भी आयोजित होने लगे हैं. उम्मीद है कि पुरुष आईपीएल का 16वां सीजन मार्च से शुरु होगा. इससे पहले महिला खिलाड़ियों के लिए  बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आज महिला आईपीएल की टीमें के नाम का ऐलान हुए है. कई दिग्गज कंपनियों ने बोली लगाई लेकिन केवन पांच टीमों के लिए ऑक्शन किया गया. आइए जानते हैं कि वो पांच टीमें कौन सी हैं.

Advertisment

इन कंपनियों को मिली टीम 

महिला आईपीएल के लिए टीमों की नीलामी में अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लि​मिटेड ने अहमदाबाद को 1289 रुपए में बोली लगाकर हासिल किया. इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट ​लिमिटेड ने मुंबई की टीम को 912.99 करोड़ में हासिल किया. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट ने बैंगलोर की टीम को 901 रुपए में हासिल किया. जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लि​मिटेड ने दिल्ली की टीम को 810 करोड़ रुपये में हासिल किया.  कैप्री ग्लोबल हो​ल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ की टीम को 757 करोड़ रुपये  में हासिल किया है. महिला आईपीएल के लिए हुए ऑक्शन में बीसीसीआई मालामाल हो गया है.  

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटर्स बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है. विमेंस प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो हर हितधारक को लाभान्वित करे. बीसीसीआई ने इस लीग का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है. सफर की शुरुआत हो चुकी है…

WIPL auction Womens IPL WIPL Team WIPL Team Auction Women s IPL Team Bid
      
Advertisment