महिला टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और मिताली करेंगी कप्तानी

टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी.

टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
महिला टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और मिताली करेंगी कप्तानी

महिला टी-20 चैलेंज में हरमनप्रीत, स्मृति और मिताली करेंगी कप्तानी

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज छह से 11 मई तक यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कप्तानी करेंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ वीक के दौरान होने वाले टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सुपरनोवाज, मंधाना ट्रेलब्लेजर्स और मिताली वेलोसिटी टीम की कप्तानी करेंगी.

Advertisment

टूर्नामेंट में भारत की महिला क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश की खिलाड़ी भी भाग लेंगी.

और पढ़ें: IPL 12, KKR vs RR: कोलकाता को मिली लगातार छठी हार, राजस्थान ने 3 विकेट से हराया

पहले मैच में छह मई को सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स, दूसरे मैच में आठ मई को ट्रेलब्लेजर्स का सामना वेलोसिटी से और नौ मई को होने वाले तीसरे मैच में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी से होगा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन सुपरनोवाज टीम के, बिजु जॉर्ज ट्रेलब्लेजर्स के और भारतीय कप्तान ममता मेबन वेलोसिटी टीम की कोच होंगी.

टीमें इस प्रकार हैं :
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रोड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर).

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड).

और पढ़ें: World Cup के लिए वेस्ट इंडीज ने की टीम की घोषणा, आंद्रे रसेल समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वाइट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहाँआरा आलम (बांग्लादेश, कोमल झांझड, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति.

Source : IANS

ipl 2019 Smriti Mandhana Womens IPL Harmanpreet Kaur ipl Mithali Raj
Advertisment