/newsnation/media/media_files/2025/03/18/Y2cqxAwdJZDyofYwFdf6.jpg)
ipl records in hindi Photograph: (social media)
IPL Record: 2008 में शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अब अपकमिंग सीजन में कई रिकॉर्ड्स बनेंगे, तो कई टूटेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो एक ओवर में कई बार 36 रन बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में एक ओवर में 2 बार 37 रन बन चुके हैं. तो आइए आपको उन दोनों बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है.
क्रिस गेल ने बनाए थे 37 रन
क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश करके विपक्षी टीम को खूब परेशान किया है. आज भी फैंस उनके 37 रन वाले उस ओवर को याद करते हैं, जिसमें उन्होंने कोच्ची टस्कर्स केरला के प्रशांत परमेश्वरन की कुटाई की थी. गेल ने 2011 में RCB की ओर से खेलते हुए मैदान पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.
उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया, लेकिन वो नो बॉल थी. फिर अगली 2 गेंदों पर बैक टू बैक चौके लगाए. अगली 2 गेंदों पर सिक्स और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. इस तरह गेंदबाज के ओवर में क्रिस गेल ने 37 रन बना लिए. ये आईपीएल इतिहास का पहला मौका था, जब ओवर में 37 रन बने थे.
रवींद्र जडेजा ने दोहराया था कारनामा
क्रिस गेल के बाद आईपीएल 2021 में बिना बैक टू बैक 6 छक्के लगाए, ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम पर भी दर्ज है. जड्डू ने RCB के खिलाफ खेले गए मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के खिलाफ ये कारनामा किया था. हर्षल 20वां ओवर फेंकने आए. एक नो बॉल के साथ शुरुआती 4 गेंदों पर जडेजा ने 4 छक्के लगाए. अगली बॉल पर जडेजा ने 2 रन लिए और अगली 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा