/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/11/dwayne-bravo-61.jpg)
Dwayne Bravo ( Photo Credit : NewsNation)
कैरेबियन खिलाड़ी और धोनी की टीम सीएसके के बेहतरीन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने रविवार को खेले गये पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक नई उपलब्धि हांसिल की. ब्रावो ने जैसे ही शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया. उनके नाम T20 क्रिकेट में 550 विकेट दर्ज हो गया. ऐसा करने वाले ब्रावो दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में एंट्री ली.ड्वेन ब्रावो ने 506 टी20 मैचों की 497वीं पारी में यह कारनामा किया.
आपको बता दें कि टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हांसिल करने का रिकॉर्ड भी ब्रावो के नाम ही दर्ज है. टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर चेन्नई के ही खिलाड़ इमरान ताहिर हैं. ताहिर ने 334 मैचों की 320 पारियों में 420 विकेट अपने नाम किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कैरेबियन खिलाड़ी सुनील नरेन हैं. नरेन ने टी20 के 380 मैचों की 374 पारियों में 419 विकेट अपने नाम किया है. चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान हैं. राशिद टी20 क्रिकेट में 392 विकेट अपने नाम किया है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं. मलिंगा के नाम टी20 में 390 विकेट दर्ज है.
बात करें ब्रावो के आईपीएल करियर की तो इस सीजन के 11 मैचों में ब्रोवो ने 13 विकेट अपने नाम किया है. जबकि आईपीएल के 150 मैचों में ब्रावो के नाम 166 विकेट दर्ज है. आईपीएल में ब्रावो की बेस्ट बॉलिंग 22 रन देकर चार विकेट है. ब्रावो के बल्लेबाजी की बात करें तो आईपीएल 150 मैचों में ब्रावो के बल्ले से 1537 रन निकले हैं. आईपीएल में उनका औसत 22.94 का है. वहीं स्ट्राइक रेट की बात करें तो 130 के ऊपर उनका स्ट्राइक रेट है.
Source : Sports Desk