/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/16/whatsapp-image-2022-03-22-at-65152-pm-66.jpeg)
wickets zone in ipl 2022 so far dc vs pbks rishabh pant chahal( Photo Credit : Twitter)
Most Wicket in IPL 2022 : आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है. गुजरात टाइटंस, लखनऊ और राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जा चुकी हैं. चौथे नंबर के लिए बेंगलुरु, दिल्ली और पंजाब के बीच में जंग छिड़ी हुई है. दिल्ली की टीम इसमें थोड़ा आगे निकलते हुए नजर आ रही है क्योंकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम का नेट रन रेट अच्छा है. आने वाले दो से तीन मुकाबलों में इन सभी टीमों का आईपीएल 2022 में सफर क्या होने वाला है पता चल जाएगा. आज हम आपको बताते हैं इस आईपीएल 2022 अभी तक कितने विकेट गेंदबाजों ने झटके हैं. साथ ही स्पिन या तेज गेंदबाज इस रेस में आगे रहा है.
आईपीएल 2022 में अभी तक गेंदबाज 789 विकेट्स लेने में सफल रहे हैं. और अगर एवरेज रन हर विकेट्स पर निकाले तो वो है 26.18. यानी लगभग 26 रन के बाद एक विकेट आईपीएल में गिरा है. और 18 बॉल के बाद एक विकेट गेंदबाज अपने नाम करने में सफल हुए हैं.
अब बात करते हैं स्पिनर्स और फास्टर किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 789 में से 505 विकेट्स तेज गेंदबाज अपने नाम करने में सफल हुए हैं, और वहीँ 230 विकेट स्पिनर्स ने झटके हैं. तेज गेंदबाजों के आगे निकलने की वजह मुंबई के मैदानों की पिच है. हालांकि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्पिनर चहल सबसे आगे चल रहे हैं.