Rishabh Pant IPL Salary: ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे ऑक्शन के 27 करोड़, जानें बजह और नियम

Rishabh Pant IPL Salary: आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन इतनी बड़ी रकम के बावजूद उन्हें पूरी सैलरी नहीं मिलेगी। जानें क्यों.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Rishabh Pant IPL Salary

ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे ऑक्शन के 27 करोड़, जानें बजह और नियम

Rishabh Pant IPL Salary: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने नया इतिहास रच दिया है. हाल ही में जेद्दा में संपन्न हुए ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. और इसी के साथ पंत बन गए IPLइतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी. उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत के इतनी बड़ी रकम में बिकने के बाद एक सवाल जो काफी पूछा जा रहा है वो ये कि क्या पंत को पूरा पैसा मिलेगा या नहीं, आइए जानते हैं इसका जवाब.

Advertisment

पंत को पूरी रकम क्यों नहीं मिलेगी?

पंत को हर साल 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. भारत सरकार के आयकर स्लैब नियमों के अनुसार, 15 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वालों को 30% टैक्स चुकाना पड़ता है. इस वजह से पंत की 27 करोड़ रुपये की रकम से 8.1 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में कटेंगे. इसके बाद उन्हें हर साल 18.9 करोड़ रुपये की नेट सैलरी मिलेगी.

पंत पर क्यों लगी इतनी बड़ी बोली?

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी से पहले पंत को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. इसके बाद पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया. नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले बोली लगाई. फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद भी इस रेस में आ गए. SRH और लखनऊ के बीच 12 करोड़ रुपये से 27 करोड़ रुपये तक बिडिंग वॉर हुआ.

दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को वापस लेने के लिए कफी कोशिश की, लेकिन अंत में लखनऊ की टीम 27 करोड़ रुपये में पंत को खरीद लिया

पंत का करियर 

इस नीलामी के बाद पंत की नेटवर्थ में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं, उन्हें IPL2025 में खुद को साबित करने और टीम  को पहली बार चैंपियन बनाने का मौका मिलेगा.

आईपीएल सीजन मैच रन गेंदें नॉटआउट सर्वश्रेष्ठ स्कोर (HS) औसत (AVG) स्ट्राइक रेट (S/R) शतक (100) अर्धशतक (50) चौके (4s) छक्के (6s)
2024 13 446 287 11 88 40.55 155.40 0 3 36 25
2022 14 340 224 11 44 30.91 151.79 0 0 35 16
2021 16 419 326 12 58 34.92 128.53 0 3 42 10
2020 14 343 301 11 56 31.18 113.95 0 1 31 9
2019 16 488 300 13 78 37.54 162.67 0 3 37 27
2018 14 684 394 13 128 52.62 173.60 1 5 68 37
2017 14 366 221 14 97 26.14 165.61 0 2 28 24
2016 10 198 152 8 69 24.75 130.26 0 1 19 6
ipl 2025 auction IPL 2025 IPL 2025 Captains IPL 2025 Auction Rules Rishabh Pant
      
Advertisment