/newsnation/media/media_files/2024/11/11/oV0zOaJUMNmQD6BWN8Rw.jpg)
who will open for rcb with virat kohli in IPL 2025 royal challengers bangalore target 3 openers in mega auction
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है और बाकी के सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इसमें, विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल है. ऐसे में अब नीलामी से पहले RCB ने स्ट्रैटजी तैयारी कर ली होगी कि वह किन-किन प्लेयर्स को टारगेट करने वाली है. खासतौर पर उन्हें सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी, जो विराट के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सके. आइए आपको इस आर्टिकल में ऐसे 3 विकल्पों के बारे में बताते हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 ओपनर्स को टारगेट करेगी RCB
जोस बटलर
जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर नीलामी में पहुंचा दिया है. अब बटलर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे हैं. जहां, उनपर बिडिंग वॉर होना तय है. भला कौन सी टीम होगी, जो बटलर जैसा विकेटकीपर-बल्लेबाज छोड़ना चाहेगी.
RCB बटलर को हर हाल में खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी, क्योंकि उसे एक अनुभवी विकेटकीपर की भी तलाश है, जो दिनेश कार्तिक की जगह ले सके. बटलर इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु चाहे, तो वह उसे कप्तानी भी सौंप सकती है.
फिल साल्ट
इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB खरीद सकती है. केकेआर ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को रिलीज किया है, मगर अब तूफानी ओपनर पर कई टीमों की नजर रहने वाली है. इसलिए यदि RCB उन्हें खरीदना चाहती है, तो बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. आपको बता दें, आईपीएल के पिछले 2 सीजनों में 21 मैचों में साल्ट ने 6 अर्धशतक लगाते हुए 653 रन बनाए हैं.
ईशान किशन
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. ईशान एक तूफानी ओपनर होने के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में आरसीबी अपनमिंग नीलामी में उन्हें टारगेट कर सकती है. ईशान ने अब तक ipl में 105 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 135.87 की स्ट्राइक रेट और 2843 के औसत से 2644 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 16 अर्धशतक भी निकले हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!