IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए फिलहाल कई टीमों के कप्तान अभी तय नहीं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नीलामी से कोई कप्तान नहीं खरीदा था, जिसके बाद से ही सवाल चल रहा है कि इन दोनों टीमों की कमान कौन संभालेगा? लेकिन, वक्त बीतने के साथ-साथ अब कप्तानों के नाम कुछ क्लीयर हो रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिन्हें कमान सौंपी जा सकती है.
KKR का कप्तान कौन बनेगा?
IPL 2025 नीलामी से भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को ना खरीदा हो, लेकिन उन्होंने सिर्फ बेस प्राइज देकर अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. अब ये टीम रहाणे को अपना कप्तान बना सकती है, क्योंकि भले ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन लगातार घरेलू स्तर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें KKR की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
अजिंक्य रहाणे मुंबई की घरेलू का हिस्सा रहते हैं. उन्होंने इस साल अपनी टीम को बतौर कप्तान 1 और बतौर खिलाड़ी 1 ट्रॉफी जिताई. कुछ वक्त पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ को हराकर खिताबी जीत दिलाई. वहीं, अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर एक और खिताब जिताया.
भले ही SMAT में वह मुंबई के कप्तान ना रहे हो, लेकिन उन्होंने बतौर सीनियर प्लेयर पूरी जिम्मेदारी संभाली और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. ये तो साफ है कि रहाणे के पास नेतृत्व क्षमता है और ये उन्होंने टीम इंडिया के साथ रहते हुए भी साबित किया है.
RCB युवा को सौंपेगी कमान
IPL 2025 नीलामी से पहले RCB ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये देकर अपने साथ बरकरार रखा है. पाटीदार पिछले 4 सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. ऐसे में वह टीम के माहौल को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें आने अपकमिंग सीजन में टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
हाल ही में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी, जहां पाटीदार की कप्तानी काफी अच्छी दिखी. भले ही वह वहां खिताब जीतने से चूक गए हो, लेकिन RCB IPL 2025 में उन्हें अपना कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है, क्योंकि वह अभी 31 साल के हैं और लंबे वक्त तक टीम की कमान संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी टीम इंडिया की शान हुआ करता था जो खिलाड़ी, अब बनेगा KKR का कप्तान