/newsnation/media/media_files/2024/11/19/OLJlPBWHPpkJQtkNlAgb.jpg)
mallika sagar charu sharma richard madeley Hugh Edmeades
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे, लेकिन 574 प्लेयर्स को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है. मगर, इस बीच क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर अपकमिंग मेगा ऑक्शन में नीलामीकर्ता कौन होने वाला है?
IPL 2025 में कौन कराएगा नीलामी?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन 2 दिन चलने वाला है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नीलामी कौन कराएगा? वैसे तो अब तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर नाम की घोषणा नहीं की है कि मेगा ऑक्शन में नीलामीकर्ता कौन होगा. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले सीजन नीलामी कराने वालीं मल्लिका सागर एक बार फिर ये जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. जी हां, आईपीएल 2024 में भी मल्लिका सागर ने ही नीलामी कराई थी.
कौन-कौन करा चुका है आईपीएल में नीलामी?
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. शुरुआत के 10 सालों में आईपीएल में रिचर्ड मैडली ने नीलामी कराई. फिर इस भूमिका के लिए ह्यूज एडमीड्स को चुना गया और उन्होंने 5 सालों तक ये जिम्मेदारी संभाली. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान ह्यूग एडमेडेस (Hugh Edmeades) बीच में ही बेहोश हो गए थे. इसके बाद तत्काल चारू शर्मा ने नीलामी कराई. फिर ह्यूग ने आईपीएल 2023 की नीलामी कराई. फिर इसके बाद आईपीएल 2023 में मल्लिका सागर की एंट्री हुई थी.
कौन हैं मल्लिका सागर?
मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया की एक जानी-मानी हस्ती हैं और वह कई आर्ट ऑक्शन कंडक्ट कर चुकी हैं. मल्लिका सागर मुंबई में रहने वाली हैं. मल्लिका ने पहले भी वह ये काम बखूबी कर चुकी हैं. उन्होंने वूमेन्स प्रीमियर लीग 2023 यानी डब्लूपीएल के पहले सीज़न में सफलतापूर्वक सभी खिलाड़ियों की नीलामी करवाई थी.
आपको बता दें, मल्लिका ने फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज में आर्ट्स हिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की थी. फिर साल 2001 में मल्लिका ने महज 26 साल की उम्र में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज में अपना करियर शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: SRH ने जिसे छोड़ा, उस 25 साल के ऑलराउंडर को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देगी RCB